- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- गडचिरोली में 1.20 लाख का नकली बीटी...
Gadchiroli News: गडचिरोली में 1.20 लाख का नकली बीटी कपास बीज किया जब्त

- एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
- बाजार में कपास के नकली बीटी बीज की धड़ल्ले से हो रही बिक्री
Gadchiroli News आगामी कुछ ही दिनों में खरीफ सत्र की शुरुआत होगी। ऐसे में किसानों द्वारा धान समेत कपास के बीज की खरीदी करने लगे हैं। इस बीच बाजार में कपास के नकली बीटी बीज की धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं।
कृषि विभाग ने ऐसे बीज की बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। इन्हीं आदेशों का पालन करते हुए अहेरी पुलिस ने तहसील के ग्राम मुत्तापुर में छापामार कार्रवाई करते हुए 1 लाख 20 हजार 120 रुपए के नकली बीटी बीज जब्त कर लिए। कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया वहीं एक आरोपी फरार है। गिरफ्तार आरोपी का नाम मुत्तापुर निवासी कारू मुत्ता सिडाम (59) है। अहेरी पुलिस थाना अंतर्गत मुत्तापुर गांव में पिछले कुछ दिनों से कपास के नकली बीज की बिक्री शुरू होने की जानकारी पुलिस को मिली।
जानकारी के मिलते ही पुलिस ने सोमवार 19 मई की सुबह मुत्तापुर निवासी कारू सिडाम के घर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में 1 लाख 20 हजार 120 रुपए के 60 किलो प्रतिबंधित कपास के नकली बीज जब्त िकए गए। इस मामले में कारू सिडाम को गिरफ्तार किया गया। वहीं तेलंगाना राज्य निवासी आप्पाराय सांबय्या काटेबोईना नामक आरोपी फरार बताया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ अहेरी पुलिस ने धारा 223, 318 (4), 3 (5) के तहत अपराध दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक अतुल तराडे कर रहे हैं।
Created On :   20 May 2025 3:20 PM IST