- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- नक्सल प्रभावित गड़चिरोली जिले में...
Gadchiroli News: नक्सल प्रभावित गड़चिरोली जिले में एम्बुलेंस में ही हुई गर्भवती की प्रसूति

- कोरची ग्रामीण अस्पताल का मामला
- सुविधाओं का अभाव फिर आया सामने
Gadchiroli News आदिवासी बहुल, अतिदुर्गम व नक्सल प्रभावित गड़चिरोली जिले में सरकार व जिला प्रशासन द्वारा निरंतर विकास व स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने की बात कहीं जा रही है। गर्भवती माता की प्रसूति स्वास्थ्य केंद्रों में करना अनिवार्य है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के कारण फिर एक बार कोरची तहसील में चलते एम्बुलेंस में प्रसूति होने का मामला शुक्रवार, 2 मई को सामने आया। प्रसूता महिला का नाम कोरची निवासी सुनीता दिनेश कुमरे (24) है। उसने कन्या को जन्म दिया है। इस समय रुग्णवाहिका में उपस्थित डा.आतिश सरकार ने नवजात शिशु की प्राथमिक जांच कर उसे फिर से कोरची के ग्रामीण अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गड़चिरोली जिले के उत्तर छोर पर बसी अतिदुर्गम कोरची तहसील के ग्रामीण अस्पताल में प्रसूति के लिए गर्भवती को भर्ती कराया गया था। लेकिन वैद्यकीय अधिकारियों के जांच के बाद उस गर्भवती महिला को गड़चिरोली के महिला व बाल अस्पताल में रेफर किया गया। इस दौरान रेफर के बाद कोरची ग्रामीण अस्पताल से महज 2 किमी दूरी पर स्थित कोरची बसस्टैंड के पास रुग्णवाहिका में गर्भवती माता की प्रसूति शुक्रवार, 2 मई को हुई। इस समय रुग्णवाहिका में उपस्थित डा.आतिश सरकार ने प्रसूता माता व नवजात शिशु की प्राथमिक जांच की और उन्हें कोरची के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया जिले में यातायात की सुविधा का अभाव और सड़कों की दयनीय स्थिति की वजह से मरीजों समेत गर्भवती माताओं को प्रसूति के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रसूता माता व शिशु को ग्रामीण अस्पताल में रेफर कोरची ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराई गई गर्भवती माता को गड़चिरोली के जिला महिला व बाल अस्पताल में रेफर किया जा रहा था। इसी बीच कोरची के बस स्टैंड पर उसकी प्रसूति हुई। उसने लड़की को जन्म दिया। फिलहाल प्रसूता माता व नवजात शिशु स्वस्थ है। प्रसूता माता व नवजात शिशु की प्राथमिक जांच करने के बाद उन्हें कोरची के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। -डा. आतिश सरकार, वैद्यकीय अधिकारी, रुग्णवाहिका
Created On :   3 May 2025 4:44 PM IST