Gadchiroli News: धान घोटाले के आरोपियों की तलाश में नांदेड़ पहुंची कुरखेड़ा पुलिस

धान घोटाले के आरोपियों की तलाश में नांदेड़ पहुंची कुरखेड़ा पुलिस
  • अब भी 15 आरोपी गिरफ्त से बाहर
  • टीडीसी के उपप्रादेशिक प्रबंधक निलंबित

Gadchiroli News तहसील के देऊलगांव स्थित आदिवासी विविध कार्यकारी सहकारी संस्था में हुए बहुचर्चित धान घोटाले में फरार 15 आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इन आराेपियों की तलाश में कुरखेड़ा पुलिस नांदेड़ तक पहुंचने की जानकारी सामने आयी है। मामले में पहले ही पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। लेकिन अब भी इस मामले के 15 आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर होने के कारण पुलिस के समक्ष आरोपियों को गिरफ्तार करने की चुनौती कड़ी होती दिखायी दे रही है। उधर आदिवासी विकास महामंडल ने घोटाले के मुख्य आरोपी कुरखेड़ा टीडीसी के उपप्रादेशिक प्रबंधक मुरलीधर बावणे को निलंबित कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आदिवासी विकास महामंडल द्वारा हर वर्ष खरीफ और रबी सत्र के दौरान किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जाती है। आदिवासी विकास महामंडल के कुरखेड़ा के उपप्रादेशिक कार्यालय के तहत आनेवाले देऊलगांव स्थित आदिवासी विविध कार्यकारी सहकारी संस्था द्वारा वर्ष 2023-24 और 2024-25 की कालावधि में की गई धान खरीदी में करीब 10 हजार क्विंटल धान की अफरातफरी उजागर हुई थी।

बारदाना में भी अनियमितता होने की बात जांच के दौरान स्पष्ट हुई थी। इस मामले में गड़चिरोली के प्रादेशिक प्रबंधक सोपान सांबरे के निर्देश पर गत 19 अप्रैल को आरमोरी के उपप्रादेशिक प्रबंधक हिंमतराव सोनवणे ने कुरखेड़ा पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायत मिलते ही इसी दिन देऊलगांव के प्रभारी विपणन निरीक्षक व ग्रेडर चंद्रकांत ज्ञानेश्वर कासारकर (39) और विपणन निरीक्षक हितेश वी. पेंदाम (35) काे गिरफ्तार किया। लेकिन अब भी कुरखेड़ा के उपप्रादेशिक प्रबंधक एम. एस. बावने समेत संस्था के अध्यक्ष, सचिव और संचालक ऐसे कुल 15 आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। इस लोगों की तलाश के लिए पुलिस ने टीमों का गठन किया है। इनमें से एक टीम नांदेड़ पहुंचने की जानकारी मिली है।

उधर इस घोटाले को गंभीरता से लेते हुए आदिवासी विकास महामंडल के नासिक के कार्यालय ने कुरखेड़ा के उपप्रादेशिक प्रबंधक बावने को निलंबित कर दिया है। इस मामले की जांच कुरखेड़ा के उपविभागीय पुलिस अधिकारी रवींद्र भोंसले के मार्गदर्शन में कुरखेड़ा के थानेदार महेंद्र वाघ कर रहे हैं।


Created On :   23 April 2025 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story