- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- वन विभाग के क्वार्टर से सुगंधित...
Gadchiroli News: वन विभाग के क्वार्टर से सुगंधित तंबाकू समेत 7.54 लाख रुपए का माल जब्त

- आरोपी फरार, शहर पुलिस थाना अंतर्गत आलापल्ली की घटना
- जिलेभर में धड़ल्ले से बिक्री की जा रही
Gadchiroli News शहर पुलिस थाना अंतर्गत आलापल्ली स्थित वनविभाग के जर्जर अवस्था में पहुंचे एक निवासस्थान में अवैध रूप से सुगंधित तंबाकू छूपाकर रखने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मंगलवार, 29 अप्रैल की सुबह छापामार कार्रवाई करते हुए 7 लाख 54 हजार 920 रुपए का सुगंधित तंबाकू और प्रतिबंधित गुटखा जब्त कर लिया है। कार्रवाई में फरार आरोपी आलापल्ली के सावरकर चौक निवासी रूणाल झाेरे (33) के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार ने प्रदेश में सुगंधित तंबाकू और गुटखा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है। बावजूद इसकी जिलेभर में धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है। पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने ऐसे विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश सभी पुलिस थाना के प्रभारी अधिकारियों को दिए है। इन्हीं निर्देशों का पालन करते हुए अहेरी के थानेदार के नेतृत्व में पिछले कुछ दिनों से सुगंधित तंबाकू के विक्रेताओं के खिलाफ धरपकड़ मुहिम शुरू की गयी है। इस बीच आलापल्ली स्थित वनविभाग के एक जर्जर अवस्था में पहुंचे सरकारी निवासस्थान में बड़े पैमाने पर सुगंधित तंबाकू छूपाकर रखे जाने की जानकारी पुलिस को मिली। जानकारी के मिलते ही पुलिस ने मंगलवार की सुबह छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में 6 लाख 93 हजार 200 रुपए का हुक्का शिसा तंबाकू, 16 हजार 400 रुपए का अन्य प्रकार तंबाकू, 52 हजार 920 रुपए का सुगंधित गुटखा समेत अन्य सामग्री ऐसा कुल 7 लाख 54 हजार 920 रुपए का माल जब्त कर लिया है।
महुआ शराब अड्डों पर छापा : तहसील के रामाला गांव से सटी गाढ़वी नदी के तट पर अवैध रूप से महुआ शराब की भट्ठी शुरू होने की जानकारी मिलते ही शहर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए हजारों रुपए का माल जब्त किया गया। कार्रवाई में रामाला गांव निवासी सुनील गणपत राऊत (24) और सविता सुरेश राऊत (36) को पुलिस ने हिरासत में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गाढ़वी नदी परिसर में शराब की भट्ठी शुरू होने की जानकारी पुलिस काे मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने मंगलवार की सुबह छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में 23 हजार 710 रुपए की शराब और अन्य सामग्री जब्त की। दोनों शराब विक्रेताओं को भी हिरासत में लिया गया। कार्रवाई आरमोरी के थानेदार कैलास गवते के मार्गदर्शन में राकेश टेकाम, तानाजी वालदे और उनकी टीम ने की।
Created On :   30 April 2025 3:25 PM IST