- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- देसाईगंज क्षेत्र में हाथियों ने...
नुकसान: देसाईगंज क्षेत्र में हाथियों ने उजाड़ी रबी फसलें
डिजिटल डेस्क, देसाईगंज (गड़चिरोली) । ओड़िसा राज्य से गड़चिरोली जिले में दाखिल हुए जंगली हाथियों द्वारा पिछले एक सप्ताह से देसाईगंज और आरमोरी तहसील में रबी फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। दो दिन से जंगली हाथी तहसील के अरततोंडी, पलसगांव, पाथरगोटा और डोंगरगांव क्षेत्र में होकर मंगलवार की रात भी हाथियों के झुंड ने किसानों की रबी फसलों को नुकसान पहंुचाया। लगातार हो रहे इस नुकसान के कारण क्षेत्र के किसान संकट में आन पड़े हैं। वनविभाग के मुताबिक जंगली हाथियों का झुंड वर्तमान में वनविभाग के कक्ष क्रमांक 84 और 85 में मौजूद है।
उल्लेखनीय है कि, हाथियों का झुंड कुछ दिन पूर्व गोंदिया जिले के वनक्षेत्र में दाखिल हुआ था। इसके बाद यह झुंड एक बार फिर जिले में लौट आया है। मंगलवार की रात हाथियों के झुंड ने कक्ष क्रमांक 84 और 85 से सटे खेतों में प्रवेश किया। जहां हाथियों ने तुअर की फसल के साथ विभिन्न प्रकार की सब्जियों की फसल को रौंद दिया। हाथियों के झुंड पर नजर रखने के लिए क्षेत्र में हुल्ला टीम के साथ वनविभाग की टीम काम कर रही है। लेकिन नुकसान की घटनाओं में कोई कमी नहीं आने से किसान संकट में आन पड़े हैं। नुकसान का तत्काल मुआवजा कर वित्तीय मदद की मांग किसानों ने की हैै।
Created On :   28 Dec 2023 3:56 PM IST