चलती बस की उड़ गई थी छत, इंजीनियर पर कार्रवाई

चलती बस की उड़ गई थी छत, इंजीनियर पर कार्रवाई
रापनि का विभागीय यंत्र अभियंता निलंबित

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। गड़चिरोली से अहेरी जा रही रापनि की एसटी बस की छत अचानक उड़ जाने का वीडिओ सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इस संदर्भ में दैनिक भास्कर ने समाचार प्रकाशित कर संबंधित विभाग का ध्यानाकर्षण कराने के साथ यात्रियों के लिए सभी सुविधायुक्त बसें उपलब्ध कराने की मांग रखी थी। खबर को गंभीरता से लेते हुए रापनि ने बस मरम्मत की ओर अनदेखी करने के मामले में गड़चिरोली के विभागीय यंत्र अभियंता एस. आर. बिराजदार को निलंबित कर दिया है। साथ ही इस मामले की जांच करने के आदेश भी निर्गमित किये गये हैं। बता दें कि, रापनि के गड़चिरोली विभागीय कार्यालय के तहत जिले में गड़चिरोली और अहेरी में बस डिपो होकर दोनों डिपो की अधिकांश बसें जर्जर अवस्था में पहुंच गयी है। बावजूद इसके इन्हीं बसों को विभिन्न गांवों के लिए रवाना किया जाता है। इन बसों की मरम्मत की जिम्मेदारी गड़चिरोली विभागीय कार्यालय के यंत्र अभियंता पर सौंपी गयी है।

अहेरी बस डिपो के प्रबंधक चंद्रभूषण घागरगुंडे ने कई दिन पूर्व ही बस क्रमांक एम. एच. 40 वाय. 5494 में मरम्मत कार्य करने के लिए विभागीय यंत्र अभियंता को पत्र सौंपा था। लेकिन मरम्मत का कार्य नहीं होने और बसों की संख्या कम होने से डिपो प्रबंधक ने उक्त बस गड़चिरोली के लिए रवाना की। यह बस गड़चिरोली पहुंचकर अहेरी के लिए लौटते समय चामोर्शी के करीब ही बस की छत उड़ गयी। जिसका वीडिओ बुधवार को दिनभर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा। इस मामले को राज्य परिवहन निगम ने गंभीरता से लेते हुए गड़चिरोली के विभागीय यंत्र अभियंता बिराजदार को निलंबित करने के आदेश दिए है। मामले की जांच होने तक निलंबन के आदेश प्रभावि रहने की सूचना भी रापनि ने दी है। रापनि की इस कार्रवाई से अब कार्यांे में कोताही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों में खलबली मच गयी है।

Created On :   28 July 2023 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story