- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- कुरखेड़ा के 18 गांवों में शुरू हुआ...
कुरखेड़ा के 18 गांवों में शुरू हुआ तेंदूपत्ता संकलन का कार्य
डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)। आदिवासी बहुल और नक्सलग्रस्त गड़चिरोली जिले में किसी तरह का उद्योग नहीं होने से यहां रोजगार के अवसर उपलब्ध नहीं है। स्थानीय ग्रामीण वनोपज संकलन के माध्यम से अपने परिवार का गुजर-बसर कर रहे हैं। ग्रीष्मकाल शुरू होते ही सर्वाधिक महत्वपूर्ण तेंदूपत्ता संकलन का कार्य आरंभ किया जाता है। कुरखेड़ा तहसील के कुल 18 गांवों में तेंदूपत्ता संकलन का कार्य आरंभ कर दिया गया है।
सामूहिक वन हक समिति और ग्रामकोष पेसा समिति के माध्यम से शुरू किए गए इस कार्य में तेंदूपत्ता संकलकों को प्रति सैकड़ा 400 रुपए की मजदूरी दी जाएगी। वहीं 190 रुपए का बोनस भी घोषित किया गया है। आगामी 15 दिन तक परिसर में तेंदूपत्ता संकलन जारी रहने और इसके माध्यम से रोजगार उपलब्ध होने से मजदूरों में हर्ष व्यक्त व्याप्त है। तहसील के कढ़ोली की सामूहिक वनहक समिति के तहत आने वाले सोनेरांगी, कढ़ोली, जांभली, कराड़ी, कोसी, डोंगरगांव, वाढ़ोना, भगवानपुर आदि गांवों के संकलकों के लिए प्रति सैकड़ा 400 रुपए और बोनस के रूप में 190 रुपए घोषित किए गए हैं। वहीं रामगढ़ ग्रामकोष पेसा समिति के तहत आने वाले रामगढ़, लेंडारी, चिरचाड़ी, लक्ष्मीपुर, दादापुर, वारवी, भटेगांव, येड़ापुर, जामटोला, वाघदरा आदि गांवों के संकलकों को प्रति सैकड़ा 400 रुपए और बोनस के रूप में 150 रुपए दर घोषित किया गया है। कढ़ोली और रामगढ़ सर्कल में तेंदूपत्ता संकलन का कार्य आरंभ किया गया। बता दें कि, क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तेंदू के पेड़ उपलब्ध होने से लगातार पंद्रह दिनों तक तेंदपूत्ता संकलन का कार्य जारी रहेगा।
Created On :   9 May 2023 4:39 PM IST