- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- अधूरी रह गई बेटी से मिलने की चाह,...
अधूरी रह गई बेटी से मिलने की चाह, मां-बेटे को ट्रक ने कुचला
- अधूरी चाह
- बेटी से मिलने की थी इच्छा
- ट्रक ने कुचला
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. बेटी से मिलने जा रही मां की चाह अधूरी ही रह गई। अर्जुनी मोरगांव तहसील के वड़सा-कोहमारा मार्ग पर स्थित आसोली ग्राम के पास हुए हादसे में दोपहिया सवार मां-बेटे की मौत हो गई। यह दुर्घटना 5 जुलाई की शाम घटित हुई। मृतकों के नाम ग्राम पिंपलगांव-कोहडी जिला भंडारा निवासी पुस्तकला फाल्गुन बांगरे (55) एवं उसका बेटा मोहन फाल्गुन बांगरे (24) बताए जाते हैं। यह दोनों अपनी बेटी एवं दामाद से मिलने के लिए दोपहिया पर सवार होकर अर्जुनी मोरगांव तहसील के ग्राम अरततोंडी (कोरंबी) में आए हुए थे। दोपहिया क्र. एमएच-34/एवाय-2501 से ब्रम्हपुरी की ओर जाते समय वड़सा-कोहमारा मार्ग पर कोरंबीटोला आसोली के पास ट्रक क्र. सीजी-07/डीजी-1076 के चालक ने अपना वाहन तेज गति से लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए उनकी दोपहिया को टक्कर मार दी।
जिससे मोटरसाईकिल सवार पुस्तकला एवं उसका बेटा निचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि ट्रक भी सड़क किनारे जाकर पलट गया। गंभीर रूप से घायल मां-बेटे को उपचार के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस मामले की जांच पुलिस निरीक्षक विलास नाडे के मार्गदर्शन में पुलिस हवलदार खोटेले कर रहे हैं।
Created On :   7 July 2023 7:54 PM IST