गोंदिया: रेलवे के आधुनिकीकरण के चलते अनेक ट्रेनों का परिचालन होगा प्रभावित

रेलवे के आधुनिकीकरण के चलते अनेक ट्रेनों का परिचालन होगा प्रभावित
  • पलवल-मथुरा सेक्शन में मथुरा यार्ड का आधुनिकीकरण
  • आधुनिकीकरण के चलते अनेक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. रेल प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल के पलवल-मथुरा सेक्शन में मथुरा यार्ड का आधुनिकीकरण किया जा रहा हैं। यह कार्य 27 नवंबर 2023 से प्रारंभ होकर 23 मार्च 2024 तक किया जाएगा। इस कार्य के पूरे होने पर गाड़ियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आएगी। इस कार्य के चलते कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होगा। दपूमरे नागपुर मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक अमितकुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उपरोक्त कार्य के चलते 9, 10, 11, 13, 14, 16, 17, 18, 20, 21, 23, 24, 25, 27, 28, 30 एवं 31 जनवरी 2024 एवं 1, 3, 4 फरवरी 2024 को विशाखापटनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 12807 विशाखापटनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी। उसी प्रकार 11, 12, 13, 15, 16, 18, 19, 20, 22, 23, 25, 26, 27, 29 एवं 30 जनवरी तथा 1, 2, 3, 5, 6 फरवरी 2024 को निजामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12808 निजामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

21 जनवरी से 4 फरवरी 2024 तक कोरबा से चलने वाली गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस तथा 23 जनवरी से 6 फरवरी 2024 तक अमृतसर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 24, 25, 26, 27, 29, 31 जनवरी एवं 1, 2, 3, 5, 7 फरवरी 2024 को रायगढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस रद्द रहेगी तथा 22, 23, 24, 25, 27, 29, 30, 31 जनवरी तथा 1, 3, 5 फरवरी 2024 को निजामुद्दीन से चलने वाली 12410 निजामुद्दीन-रायगढ गोंडवाना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Created On :   25 Nov 2023 6:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story