गोंदिया: गड़बड़ी पाए जाने पर तुमसर के नेहरू विद्यालय को शिक्षा विभाग ने भेजा नोटिस

गड़बड़ी पाए जाने पर तुमसर के नेहरू विद्यालय को शिक्षा विभाग ने भेजा नोटिस
  • पहले दिन गोंदिया में 392 परीक्षार्थी अनुपस्थित
  • तुमसर के नेहरू विद्यालय को नोटिस भेजा

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली जाने वाली 12वीं कक्षा की परीक्षाएं जिले में बुधवार से 76 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हो गई है। जिले में कुल 19 हजार 924 विद्यार्थियों को परीक्षा देना था, लेकिन 21 फरवरी को हुए अंग्रेजी विषय के पहले ही पर्चे के दौरान 392 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। शिक्षाधिकारी माध्यमिक कादर शेख ने बताया कि 21 फरवरी को कुल 19 हजार 512 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए एवं परीक्षार्थियों की उपस्थिति 98 प्रतिशत दर्ज की गई। शिक्षाधिकारी ने स्वयं अपने दल के साथ जिला परिषद हाईस्कूल तथा कला व विज्ञान महाविद्यालय काटी के परीक्षा केंद्र पर भेंट देकर परीक्षा के दौरान बरती जा रही सावधानियों का जायजा लिया एवं केंद्र संचालक और शिक्षकों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। गौरतलब है कि 12वीं की परीक्षा में इस वर्ष अंग्रेजी व गणित विषय के पर्चे के दौरान वीडियोग्राफी भी की जा रही है। ताकि कापी मुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न हो सके। परीक्षा के दौरान नकल जैसे प्रकार को रोकने के लिए केंद्रों पर बैठे पथक भी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 15 माेबाईल पथक भी परीक्षा पर नजर रख रहे है। 12वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल नागपुर विभाग एवं जिला स्तर पर समुपदेशन केंद्र एवं हेल्प लाईन 14 फरवरी से शुरू की गई है। परीक्षा में शामिल हो रहे विद्यार्थियों के लिए समय सारणी, प्रवेश पत्र, प्रात्याक्षिक परीक्षा एवं परीक्षा के संबंध में गोपनीय जानकारियों को छोड़कर सभी जानकारियां दी जाएगी। विभागीय एवं जिलास्तर पर सुबह 8 से रात 8 बजे तक यह केंद्र एवं हेल्प लाईन सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा परीक्षाएं के दौरान कापी मुक्त अभियान को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करने के लिए साथ ही विद्यार्थियों को तनावमुक्त वातावरण में परीक्षा देना संभव हो सके इसके लिए परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों के आस-पास धारा 144 लागू कर भीड़ के एकत्रित होने पर बंदी भी लगाई गई है।

भंडारा में भी 152 परीक्षार्थी रहे गैर हाजिर

भंडारा में उड़न दस्ते के औचक निरीक्षण दौरान तुमसर के नेहरू विद्यालय में गड़बड़ी का मामला सामने आने पर शिक्षा विभाग ने विद्यालय को नोटिस थमा दिया। जिले में 12 वीं की परीक्षा बुधवार 21 फरवरी से आरंभ हुई। पहले दिन 18 हजार 36 विद्यार्थियों में से 17 हजार 884 विद्यार्थियों ने अंग्रेजी का पर्चा हल किया। जबकि 152 विद्यार्थी गैर हाजिर रहे। परीक्षा के दौरान कोई भी अनुचित प्रकार न हो इसके लिए तैनात उड़नदस्ता जिले में भ्रमण करते रहे। बोर्ड के चार तथा जिलाधिकारी द्वारा तैनात नौ दलों ने जिले के 64 में से कुछ केंद्रों पर भेंट दी। बुधवार से 12 वीं परीक्षा शुरू हो गई। बारहवीं के विद्यार्थियों ने पहले दिन अंग्रेजी का पेपर दिया। परीक्षा के दौरान उड़नदस्ता दल अलग-अलग तहसीलों में भ्रमण करता रहा। परीक्षा के दौरान जिप के शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा रवींद्र सलामे ने चार केंद्रों पर भेट दी। इस दौरान तुमसर के नेहरू विद्यालय के परीक्षा केंद्र पर छात्रा के पास नकल मिली।जिसके बाद शिक्षा विभाग ने छात्रा को हिदायत देकर स्कूल को कारण बताओ नोटीस दिया। बोर्ड के चार उडनदस्ता दलों के साथ साथ जिलाधिकारी द्वारा स्थापित नौ दल परीक्षा केंद्र पर नजर बनाएं हुए है। नकलमुक्त परीक्षा हो इसके लिए उडनदस्ता दल मुश्तेदी से कार्य कर रहा है। शिक्षा अधिकारी रविंद्र सलामे ने बताया कि पहले दिन कुल 152 विद्यार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। किसी भी तरह की बड़ी गड़बड़ी उडनदस्ता दल के सामने नहीं आयी।

Created On :   22 Feb 2024 1:39 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story