- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- रबी मौसम में किसानों को मिलेगा एक...
गोंदिया: रबी मौसम में किसानों को मिलेगा एक रुपए में फसल बीमा
- किसानों को मिलेगा एक रुपए में फसल बीमा
- रबी मौसम में फसल बीमा
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. राज्य सरकार ने खरीफ मौसम की तरह ही ग्रीष्मकालीन रबी मौसम में भी किसानों के लिए सर्वसमावेशक फसल बीमा योजना क्रियान्वित करने का निर्णय लिया है। इसके बाद अब खरीफ मौसम की तरह ही किसान मात्र 1 रुपए में फसल बीमा योजना में सम्मिलित हो सकेंगे। प्राकृतिक आपदा, कीटों एवं बीमारियों के कारण फसल को होनेवाले नुकसान पर किसानों को बीमा संरक्षण मिलेगा। यह योजना किसानों के लिए स्वेच्छिक है। अर्थात वे अपनी इच्छा के अनुसार इस योजना में शामिल हो सकते हैं। इस संबंध में कृषि विभाग को शासन की ओर से सूचना भी प्राप्त हो गई है। गोंदिया जिले में रबी मौसम में गेहूं, मूंगफली जैसी फसलों पर 70 प्रतिशत तक नुकसान भरपाई मिल सकेगी।
इस फसल बीमा योजना में शामिल होने के लिए किसानों को आवेदन करना आवश्यक है। शासन के ऑनलाइन संकेत स्थल पर स्वयं जाकर अथवा बैंक अथवा बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों के माध्यम से अथवा सामूहिक सेवा केंद्रों पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। गौरतलब है कि वर्ष 2023 से राज्य सरकार ने सर्वसमावेशक फसल बीमा योजना क्रियान्वित करने का निर्णय लिया है। इस योजना में किसानों के हिस्से की बीमा प्रीमियम की राशि राज्य सरकार की ओर से भरी जाएगी। किसानों को केवल 1 रुपए में आवेदन कर पंजीयन कराना है और योजना में शामिल होना है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई है और योजना में किसान 15 दिसंबर 2023 तक सम्मिलित हो सकते हैं।
Created On :   17 Nov 2023 6:46 PM IST