- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- गोंदिया जिले के सालेकसा के स्ट्रॉग...
Gondia News: गोंदिया जिले के सालेकसा के स्ट्रॉग रूम में ईवीएम से छेड़छाड़
- तहसील कार्यालय परिसर में नागरिकों की उमड़ी भीड़
- चुनाव अधिकारी को निलंबित करने की मांग
Gondia News जिले के सालेकसा नगर पंचायत में नगराध्यक्ष एवं 17 पार्षद पदों के चुनाव के लिए मंगलवार, 2 दिसंबर को मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। मतदान के बाद सभी ईवीएम मशीनों को उम्मीदवारों अथवा उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सील बंद कर तहसील कार्यालय में बनाए गए स्ट्रॉग रूम में भेजा गया। लेकिन इसी बीच तहसील कार्यालय में स्ट्रॉग रूम में रखने के लिए लाई गई ईवीएम मशीनों को चुनाव अधिकारी माेनिका कांबले की उपस्थिति में फिर से सील खोला गया और बाद में सील लगाकर स्ट्रॉग रूम में रखा गया। यह जानकारी मिलते ही बुधवार, 3 दिसंबर की सुबह से तहसील कार्यालय परिसर में चुनाव में खड़े विभिन्न दलों के उम्मीदवारों के साथ उनके समर्थकों एवं नागरिकों ने भारी संख्या में एकत्रित होकर जोरदार हंगामा कर निर्वाचन अधिकारी पर ईवीएम मशीनों से छेड़छाड करने का गंभीर आरोप लगाया तथा उनके खिलाफ तत्काल निलंबन की कार्रवाई करने की मांग की गई।
तहसील कार्यालय में इस विषय को लेकर हंगामा चलता रहा। चुनाव अधिकारी कांबले ने कहा कि, बैटरी स्टेटस चेक करने के लिए ईवीएम की सील खोली गई थी। आरोप लगाने वाले उम्मीदवारों में से दो उम्मीदवार ब्रजभूषण बैस एवं माइकल मेश्राम ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि, एक बार मतदान केंद्र पर सभी उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम को सील लगाए जाने के बाद उसे स्ट्रॉग रूम में पूरे सुरक्षा के साथ रखा जाना चाहिए एवं नियमानुसार इसकी सील सीधे मतगणना के दिन ही सभी प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोली जा सकती है, जबकि निर्वाचन अधिकारी मोनिका कांबले ने मशीनंे स्ट्रॉग रूम में रखे जाने से पूर्व ही बैटरी स्टेटस जांच के नाम पर सभी 17 मशीनों की सील खोलकर नियमबाहृय कार्य किया है।
मामले में शामिल सभी अधिकारी व कर्मचारियों को तत्काल निलंिबत किया जाना चाहिए। नागरिकों का कहना है कि, जब मतदान होने पर मतपेटियों को सील कर दिया जाता है, तो फिर इन्हें दुबारा खोलकर चेक करने की क्या जरूरत है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उपविभागीय अधिकारी भी वहां पहुंचे हैं। उन्होंने रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को दी है। नागरिकों की भीड़ काे नियंत्रित करने के लिए तहसील कार्यालय परिसर में भारी पुलिस बंदोबस्त लगाया गया है।
Created On :   4 Dec 2025 2:41 PM IST

















