गोंदिया: 25 से 30 लोगों को रोज नवजीवन देता है शासकीय ब्लड बैंक

25 से 30 लोगों को रोज नवजीवन देता है शासकीय ब्लड बैंक
  • शासकीय ब्लड बैंक का सहारा
  • 25 से 30 लोगों को रोज मिलता नवजीवन

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। एकमात्र शासकीय ब्लड बैंक स्थानीय बीजीडब्ल्यू महिला अस्पताल में स्थित है। इस ब्लड बैंक के माध्यम से प्रतिदिन लगभग 25 से 30 ऐसे मरीजों को मांग के अनुसार रक्त की आपूर्ति की जाती है, जो जिंदगी और मौत के बीच झूलते रहते हैं। अर्थात इस ब्लड बैंक के माध्यम से इतने लोगों को रोज नवजीवन प्रदान किया जाता है। ब्लड बैंक के संबंध में जानकारी देते हुए ब्लड बैंक की इंचार्ज स्नेहल पेंद्राम ने बताया कि शासकीय ब्लड बैंक में दो फ्रीजर में 400 यूनिट रक्त संग्रहीत कर रखने की क्षमता है। फिलहाल ब्लड बैंक में 123 यूनिट रक्त उपलब्ध है। जिसमें विभिन्न रक्त ग्रुप के रक्त यूनिट का समावेश है। उन्होंने बताया कि अक्सर अधिकांश मरीजों को बी-पॉजिटीव एवं ओ-पॉजिटीव ग्रुप के रक्त की मांग अधिक होती है। अगर ब्लड बैंक में स्टॉक कम रहा तो नागपुर से भी मंगाया जाता है। सरकारी अस्पताल में भरती मरीजों के लिए डोनर लाने पर उसे रक्त के बदले ब्लड यूनिट दिया जाता है। जबकि निजी अस्पतालों में भरती मरीजों को 850 रुपए प्रति यूनिट की दर से रक्त उपलब्ध कराया जाता है।

थैलेसिमीया एवं सिकलसेल के मरीजों को नि:शुल्क रक्त दिया जाता है। गोंदिया जिले में बीजीडब्ल्यू अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक एकमात्र सरकारी ब्लड बैंक है। यहां प्रतिदिन प्रसुती के लिए बड़ी संख्या में सारे जिले से महिलाएं आती है। जिनकी सुविधा को देखते हुए आवश्यक स्टॉक हमेशा उपलब्ध रहे इसका प्रयास किया जाता है। ब्लड बैंक में रक्त संग्रहीत करने का सबसे बड़ा माध्यम रक्तदान शिविरों का आयोजन होता है। जिससे हर ग्रुप के रक्त की उपलब्धता हो जाती है। इसके अलावा समय पर यदि कोई ग्रुप का रक्त उपलब्ध नहीं हुआ तो रक्तदाताओं से संपर्क कर उन्हें बुलाया जाता है। ताकि मरीज को समय पर रक्त मिल सके। इसके लिए अनेक सेवाभावी संस्थाओं के योगदान को भी उन्होंने महत्वपूर्ण बताया।

13 नवंबर को आमगांव तहसील के कालीमाटी बंजारीटोला ग्राम में आयोजित कैंप से 14 यूनिट रक्त संग्रहीत होने की जानकारी उन्होंने दी। साथ ही 16 नवंबर को अर्जुनी मोरगांव तहसील के ग्राम बाराभाटी में भी रक्तदान शिविर आयोजित करने की जानकारी देते हुए कहा कि इससे भी ब्लड बैंक के स्टॉक को मेंटेन रखने में सहायता मिलेगी।

Created On :   15 Nov 2023 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story