- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- साढ़े छह करोड़ की लागत से बनेंगे...
दीपावली का तोहफा: साढ़े छह करोड़ की लागत से बनेंगे आशियाने
- जिले के साढ़े पांच सौ घुमंतू और विमुक्त जाति के परिवारों को लाभ
- मिला दीपावली का तोहफा
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. दीपावली के पूर्व ही जिले के 552 घुमंतू व विमुक्त जाति के लाभार्थियों को शासन ने आशियाने देने का तोहफा दिया है। यशवंतराव चव्हाण मुक्त वसाहत योजना के तहत जिले के उपरोक्त लाभार्थियाे के आशियाने निर्माण के लिए 6 करोड़ 62 लाख 40 हजार रुपए संबंधित विभाग के खजाने में जमा कर दिया है। बता दें कि जिले में घुमंतू व विमुक्त जाति के हजारों परिवार निवास करते हैं लेकिन अधिकांश इन परिवारों के पास रहने के लिए पक्का मकान नहीं है। जिस तरह से ओबीसी, एससी, एसटी, एनटी तथा सामान्य परिवारो के जरूरतमंद लाभार्थियों के लिए प्रधानमंत्री, सबरी, रमाई व मोदी आवास योजना संचालित की गई है इसी तर्ज पर शासन ने घुमंतू व विमुक्त जाति के जरूरतमंद लाभार्थियों के लिए यशवंतराव चव्हाण मुक्त वसाहत योजना शुरू की है।
इस योजना के तहत अब उन्हें उनके अधिकार का आशियाना मिल सकेगा। बताया गया है कि जिले के 552 लाभार्थियो को दीपावली पर्व पर शासन ने खुशियां बांट दी हैं। इन परिवारों को आशियाने निर्माण करने के लिए संबंधित विभाग के खजाने में 6 करोड़ 62 लाख 40 हजार रुपए जमा कर दिए हैं। अब इस निधि से प्रत्येक लाभार्थियों को 1 लाख 20 हजार रुपए अनुदान के तौर पर दिए जाएंगे।
Created On :   10 Nov 2023 5:48 PM IST