साढ़े पांच हजार हेक्टेयर क्षेत्र में लगी धान की नर्सरी, 1 जुलाई से शुरू होगी रोपाई

साढ़े पांच हजार हेक्टेयर क्षेत्र में लगी धान की नर्सरी, 1 जुलाई से शुरू होगी रोपाई
  • 1 जुलाई से शुरू होगी रोपाई
  • साढ़े पांच हजार हेक्टेयर क्षेत्र में लगी धान की नर्सरी

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. जिले में 23 जनवरी से हल्की व तेज बारिश होने से किसानों ने धान की रोपाई के लिए धान की नर्सरी लगाने का काम युद्धस्तर पर प्रारंभ किया है। जिले में अब तक 5 हजार 387.50 हेक्टेयर जमीन पर धान की नर्सरी लगाई गई है, जो पूर्ण रूप से उगकर तैयार हो चुकी है। यदि किसी तरह बारिश चलती रही तो 1 जुलाई से धान की रोपाई किसानों द्वारा शुरू की जाएगी। बारिश से किसानों के चेहरों पर खुशी झलक रही है।

बता दें कि इस वर्ष जिले में 1 लाख 92 हजार 625 हेक्टेयर क्षेत्र पर खरीफ धान रोपाई का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि यह नियोजन के आंकड़े जिला कृषि विभाग के हैं। लेकिन प्रत्यक्ष रूप में लगभग 2 लाख हेक्टेयर पर धान की फसल ली जाती है। धान रोपाई के पूर्व धान की िबजाई की बुआई कर नर्सरी लगाई जाती है। यह कार्य जून माह के तीसरे सप्ताह से ही शुरू हो जाता है। लेकिन बारिश देरी से आने से धान बिजाई बुआई के काम को देरी से शुरू किया गया है। 23 जून से जिले में बारिश आने से किसानों ने धान की नर्सरी लगाना शुरू कर दिया है। इस संदर्भ में जिला कृषि अधीक्षक विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि बुधवार 28 जून तक जिले में कुल 5 हजार 387.50 हेक्टेयर क्षेत्र पर धान की नर्सरी लग चुकी है।

जिसमें गोंदिया तहसील में 922, गोरेगांव तहसील में 8 से 11, तिरोड़ा तहसील में 576, अर्जुनी मोरगांव तहसील में 1120, देवरी तहसील में 310, आमगांव तहसील में 276, सालेकसा तहसील में 550, सड़क अर्जुनी तहसील में 822 इस प्रकार कुल 5 हजार 387.50 हेक्टेयर पर धान की नर्सरी लगाई गई है।

Created On :   29 Jun 2023 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story