गोंदिया: थर्टी फर्स्ट के हुड़दंगियों पर नकेल कसने पुलिस हुई चौकन्नी

थर्टी फर्स्ट के हुड़दंगियों पर नकेल कसने पुलिस हुई चौकन्नी
  • रात्रि 10 बजे के बाद स्पीकर व डी.जे. बजाने पर रहेगी पाबंदी
  • थर्टी फर्स्ट के हुड़दंगियों पर नकेल
  • मादक पदार्थों की बिक्री और सेवन करनेवालों पर रहेगी पैनी नजर

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. आगामी 31 दिसंबर को थर्टी फर्स्ट एवं 1 जनवरी को नववर्ष के आगमन के दौरान मनाए जानेवाले कार्यक्रमों की पार्श्वभूमि पर पुलिस प्रशासन द्वारा हुड़दंगियों पर नकेल कसने के साथ-साथ मादक पदार्थों की बिक्री एवं सेवन करनेवाले पैनी नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा के नेतृत्व में 27 दिसंबर से 2 जनवरी तक स्पेशल ड्राइव अभियान चलाया जाएगा। यह निर्णय एसपी निखिल पिंगले की अध्यक्षता में मंगलवार, 26 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित जिला स्तरीय मादक पदार्थ विरोधी समिति की बैठक में लिया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से एसपी निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा, निवासी जिला शल्य चिकित्सक बी.डी. जायस्वाल, औषधि निरीक्षक अभिषेक चवरडोल, डी.बी. कालेल, सहायक सूचना अधिकारी के.के.गजभिये, एसडीओ गोंदिया के प्रतिनिधि वी.डी. झाडे, पोस्ट मास्टर ए.एस. कटरे व अन्य उपस्थित थे। एसपी ने कहा कि शहर अथवा शहर के बाहर आयोजित किए जानेवाली सेलिब्रेशन पार्टियों में गैरकानूनी तरीके से मादक पदार्थों का उपयोग न हो, इस दृष्टि से फार्महाउस, रेस्टारेंट, होटल एवं ढाबो पर निगरानी रखी जाएगी और मादक पदार्थों का सेवन करते पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। पार्टियों में रात 10 बजे के बाद स्पीकर एवं डी.जे. नहीं बजाए जा सकेंगे। यह सुनिश्चित करने एवं नियमों का उल्लंघन करने वालों कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अभियान के दौरान नियमबाह्य तरीके से स्पीकर लगाकर कर्कस अावाज करने वाली डी.जे. गाडियों पर कार्रवाई की जाएगी। जिला पुलिस अधीक्षक ने स्पेशल ड्राइव अभियान चलाने के दौरान मादक पदार्थों की बिक्री, उपयोग एवं सेवन करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अवैध शराब, जुआ, सट्‌टा, मटका, मादक पदार्थ, गांजा बिक्री जैसे अवैध व्यवसायों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला पुलिस प्रशासन ने सभी नागरिकों एवं युवाओं से आह्वान किया है कि वे मादक पदार्थों के व्यसन में न पड़ते हुए सादगीपूर्ण ढंग से नववर्ष का स्वागत करें।

रात्रि 10 बजे के बाद स्पीकर व डी.जे. बजाने पर रहेगी पाबंदी

आगामी 31 दिसंबर को थर्टी फर्स्ट एवं 1 जनवरी को नववर्ष के आगमन पर आयोजित किए जानेवाली सेलिब्रेशन पार्टियों में रात्रि 10 बजे के बाद स्पीकर एवं डी.जे. बजाने पर पाबंदी लगाई गई है। इन कार्यक्रमों में कर्कस आवाज में डी.जे. एवं स्पीकर का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाता है। जिसे देखते हुए ध्वनि प्रदूषण का उल्लंघन करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

Created On :   27 Dec 2023 2:44 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story