धंसने लगी एक माह पूर्व बनी सड़क

धंसने लगी एक माह पूर्व बनी सड़क
  • मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से हुआ था निर्माण
  • माेहगांव-हिरडामाली मार्ग का हाल

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. गोरेगांव तहसील के हिरडामाली-माेहगांव मार्ग का एक माह पूर्व ही डामरीकरण कर व पुलिया का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया गया है। लेकिन काम घटिया दर्जे का होने के कारण सड़क जमीन में धंस रही है। इस तरह का नजारा इस मार्ग पर मंगलवार 27 जून को देखने को मिला है। बता दें कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत महाराष्ट्र ग्रामीण रस्ते विकास संस्था गोंदिया के नियंत्रण में हिरडामाली-मोहगांव-बाेरीटोला मार्ग का डामरीकरण व पुल का निर्माण किया गया। यह काम मे. मातोश्री कंस्ट्रक्शन अर्जुनी मोरगांव एजेंसी को दिया गया था। इस एजंेसी ने इस मार्ग का काम एक माह पूर्व ही पूर्ण कर लिया, लेकिन सड़क का काम घटिया दर्जे का होने से जगह-जगह दरारें दिखाई दे रही है।

जहां पर पुल का निर्माण किया गया है, उस स्थान पर डामर की सड़क जमीन में धंस गई है। इस तरह का नजारा इस मार्ग पर दिखाई दे रहा है। क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि इस सड़क के गुणवत्ता की जांच कर संबंधितों पर कार्रवाई की जाएं।

Created On :   29 Jun 2023 8:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story