अचीवमेंट: गोंदिया की शीतल ने जीता मिसेस भारत एलिट कैलिफोर्निया का खिताब

गोंदिया की शीतल ने जीता मिसेस भारत एलिट कैलिफोर्निया का खिताब
नृत्यागंना एवं फिटनेस विशेषज्ञ है शीतल

डिजिटल डेस्क, गोंदिया । संयुक्त राज्य अमेरिका में 4 अक्टूबर को हुई सौंदर्य प्रतियोगिता में गोंदिया जिले की मूल निवासी शीतल डोये-भोसले ने मिसेस भारत एलिट कैलिफोर्निया का खिताब जीतकर गोंदिया जिले का नाम रोशन किया है। माय ड्रीम टीवी यूएसए द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में शीतल ने न केवल अपने सुंदरता का प्रदर्शन किया, साथ ही अपनी प्रतिभा, बुद्धिमता एवं समर्पण का भी बखूबी प्रदर्शन किया है। मिसेस भारत एलिट कैलिफोर्निया का खिताब हासिल करनेवाली शीतल यह नृत्यागंना एवं फिटनेस विशेषज्ञ है। उसने इलेक्ट्रानिक्स एवं दूरसंचार क्षेत्र में बीटेक किया है। गोंदिया निवासी राजेंद्र एवं सीमा डोये की बेटी शीतल का विवाह अमित भोसले के साथ होने के बाद वह वर्ष 201ो6 में यूके गई थी और बाद में वहां से पति के तबादले के कारण यूएसए चली गई। अपनी जीत पर प्रतिक्रिया में शीतल ने कहा कि यह मेरे जीवन में नई और रोमाचंक यात्रा में बढ़ा एक कदम है। मै फिटनेस और फैशन दाेनों को संतुलित करने वाली जीवन शैली को प्रेरित करने और बढ़ावा देने के लिए इस मंच का उपयोग करने के लिए उत्सुक हूं।


Created On :   7 Oct 2023 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story