गोंदिया: विधायक रोहित पवार के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के विरोध में जोरदार प्रदर्शन

विधायक रोहित पवार के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के विरोध में जोरदार प्रदर्शन
  • रोहित पवार के खिलाफ ईडी की कार्रवाई
  • कार्रवाई के विरोध में सड़क पर उतरे कार्यकर्ता

डिजिटल डेस्क, अर्जुनी मोरगांव (गोंदिया). राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के युवा नेता विधायक रोहित पवार के खिलाफ ईडी द्वारा की जा रही जांच एवं कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताते हुए राकांपा (शरद पवार गुट) के कार्यकर्ताओं ने 1 फरवरी को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया एवं सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं का कहना था कि आज विधायक रोहित पवार की जांच जिस राज्य सहकारी बैंक के मामले में की जा रही है। उस राज्य सहकारी बैंक के तत्कालीन संचालक मंडल की सूची देखी जाए तो उनमें से आज अनेक लोग भाजपा, राकांपा (अजित पवार गुट) अथवा शिवसेना शिंदे गुट में शामिल है। जिनमें स्वयं अजित पवार के साथ अमरसिंह पंडित, नितीन पाटील, माणिकराव कोकाटे, रामप्रसाद बोर्डीकर, शेखर निकम, विजयसिंह मोहिते पाटील, राजन तेली, दिलीपराव सोपन, आनंदराव अडसुल, धनंजय दलाल का समावेश है।

इस बर्खास्त संचालक मंडल के खिलाफ मामला भी दर्ज है। जिससे रोहित पवार का कोई संबंध नहीं है। लेकिन उपरोक्त व्यक्ति सत्ता के आस-पास होने के कारण उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। जबकि विधायक रोहित पवार का इस प्रकरण से कोई संबंध न होने के बावजूद उन पर कार्रवाई हो रही है। यह सबकुछ राजनिती से प्रेरित होकर उन्हें परेशान करने के लिए किया जा रहा है। जिसके खिलाफ यह प्रदर्शन किया जा रहा है। इस धरना प्रदर्शन में राकांपा शरद पवार गुट के जिला कार्याध्यक्ष मिथुन मेश्राम, तहसील अध्यक्ष सुरेश खोब्रागडे, किशोर राठोड, प्रविण लंजे, राहुल भोयर, राहुल बोलके सहित अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

गोंदिया में भी सड़क पर उतरी राकांपा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से 1 फरवरी को पार्टी के युवा नेता विधायक रोहित पवार की ईडी के माध्यम से की जा रही जांच काे राजनीति से प्रेरित बताते हुए कार्रवाई के विरोध में निषेध किया गया। राकांपा के कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी चिन्मय गोतमारे को निवेदन सौंपा।

इस अवसर पर रविकांत बोपचे, सौरभ रोकड़े, तिरथ येटरे, घनश्याम रेहपाडे, बालु वंजारी, शेखर चामट, रवींद्रवंजारी, प्रतीक लांजेवार, रूपा गिरीपुंजे सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Created On :   2 Feb 2024 11:18 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story