Jabalpur News: दहेज की मांग से परेशान होकर नवविवाहिता ने लगाई थी फांसी

दहेज की मांग से परेशान होकर नवविवाहिता ने लगाई थी फांसी
  • मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
  • खुलासा होने के बाद आरोपी सास एवं ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी गई है।

Jabalpur News: बेलखेड़ा थाना क्षेत्र निवासी एक नवविवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष द्वारा दहेज लाने की मांग से परेशान होकर फांसी लगाई थी। यह खुलासा होने के बाद आरोपी सास एवं ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी गई है।

पुलिस के अनुसार बीते 16 अप्रैल को ग्राम सुनाचर पहुंची टीम को 54 वर्षीय मस्तराम लोधी ने बताया कि उसके बेटे केशव लोधी की दो वर्ष पूर्व 25 वर्षीय विनीता लोधी से शादी हुई थी। बीती रात भोजन देने के उपरांत विनीता ने फांसी लगाकर जान दे दी।

पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की तो मृतका के मायके पक्ष द्वारा यह जानकारी दी गई कि शादी के बाद से ही ससुर मस्तराम लोधी एवं सास कमला बाई कार नहीं लाने और मायके से अधिक दहेज लाने की मांग कर विनीता को परेशान कर रहे थे। इसी कारण उसने फांसी लगा ली।

पत्नी से मारपीट कर घर से निकाला-

रांझी थाना में पोलीपाथर गौरीघाट निवासी ऋतु अहिरवार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके अनुसार 24 मई 2014 को मनीष अहिरवार से उनकी शादी हुई थी, लेकिन पति ने कुछ दिन बाद ही उन्हें त्याग दिया और बड़ों की समझाइश पर बीते 20 मार्च को वे पुन: पति के साथ सिविल लाइन में रहने लगीं। इसी बीच व्हीकल फैक्ट्री ऑफिसर मेस में कुछ दिन रखने के बाद पति ने मारपीट शुरू कर दी और 11 अप्रैल को घर से निकाल दिया। मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Created On :   17 May 2025 4:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story