Jabalpur News: गलत उपचार का आरोप, डॉक्टरों ने किया विरोध

गलत उपचार का आरोप, डॉक्टरों ने किया विरोध
  • राइट टाउन स्थित निजी अस्पताल के सामने बनी रही गहमा-गहमी की स्थिति
  • इस मामले को लेकर सीएमएचओ कार्यालय द्वारा भी जांच की जा चुकी है।
  • पुलिस ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों काे समझाइश दी, जिसके बाद प्रदर्शन खत्म हुआ।

Jabalpur News: राइट टाउन स्थित एक निजी अस्पताल के सामने शुक्रवार की शाम गहमा-गहमी का माहौल निर्मित हो गया। जहां एक संगठन विशेष के सदस्य प्रदर्शन करने पहुंचे गए, वहीं दूसरी ओर चिकित्सकों ने भी एकजुट होकर प्रदर्शन का विरोध किया। दरअसल जय महाकाल संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैया रामकृष्ण तिवारी का आरोप था कि एक्सीडेंट के बाद हुए उपचार में पीजी मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल द्वारा खराब क्वालिटी की टाइटेनियम प्लेट डाली गई थी।

जो कि कुछ महीने बाद ही टूट गई। उधर अस्पताल के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिजीत मुखर्जी ने प्रेसवार्ता में बताया कि मरीज कन्हैया रामकृष्ण तिवारी का उपचार डॉ. विनोद जैन के संरक्षण में जून माह वर्ष 2023 में हुआ था। टाइटेनियम प्लेट डाले जाने के बाद समस्या आने पर मरीज को बोन ग्राफ्टिंग की सलाह भी दी गई थी, लेकिन मरीज ने नहीं कराया।

इस मामले को लेकर सीएमएचओ कार्यालय द्वारा भी जांच की जा चुकी है। हर मामले में डॉक्टर को गलत ठहराना उचित नहीं है। वहीं आईएमए और आईडीए से जुड़े करीब 250 चिकित्सक भी एकत्रित हो गए।

पुलिस ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों काे समझाइश दी, जिसके बाद प्रदर्शन खत्म हुआ। इस दौरान आईएमए प्रेसीडेंट डॉ. अविजीत विश्नोई ,एमपीएनएचए सेक्रेटरी डॉ. जतिन धीरावाणी डॉ. दीपक साहू, डॉ. सुनील बहल, डॉ. पुष्पराज भटेले, डॉ. अमरेंद्र पांडेय, डॉ. आदित्य परिहार, डॉ. नचिकेत पांसे आदि मौजूद रहे।

Created On :   17 May 2025 4:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story