- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पुरानी रंजिश के चलते कुल्हाड़ी से...
Jabalpur News: पुरानी रंजिश के चलते कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला

- रांझी थाना क्षेत्र में मढ़ई की घटना
- घायल की रिपोर्ट पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
- सूचना मिलने पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
Jabalpur News: रांझी थाना क्षेत्र स्थित मढ़ई में पुरानी रंजिश के चलते विवाद करते हुए युवक पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने व उसके माता-पिता से मारपीट करने वाले पर मामला दर्ज किया गया है। इसी तरह मामूली विवाद के चलते गोहलपुर, पनागर व गोराबाजार में भी चाकूबाजी की वारदातें हुईं।
जानकारी के अनुसार मढ़ई निवासी अभिषेक गोंटिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके घर के पास पड़ोस में रहने वाला संजू कोल पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज कर रहा था। उसने रोका तो संजू घर गया और कुल्हाड़ी लेकर आया और उसके सिर व हाथ में हमला कर घायल कर दिया। इस दौरान अभिषेक के माता-पिता बीच-बचाव करने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट कर आरोपी भाग गया। हमले में घायल अभिषेक को इलाज के लिए अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
पेट्रोल पंप कर्मी पर चाकू से हमला - पनागर थाने में उमरिया चौबे निवासी हिमांशु चौबे ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह रिलायंस पेट्रोल पंप में काम करता है। शनिवार की रात पनागर निवासी बंटी पटेल अपने तीन साथियों के साथ मोपेड में पेट्रोल भरवाने के लिए आया था। पेट्रोल भरवाने के बाद उसने बंटी से पैसे मांगे तो उल्टा बंटी उससे रंगदारी की मांग करने लगा और विवाद करते हुए चाकू से हमला कर घायल कर दिया।
पैसों की मांग कर किया हमला - गोराबाजार थाने में सालीवाड़ा निवासी सोमनाथ गोंड उम्र 26 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह शनिवार को सवारी देखने के लिए शहर आया था। वापस लौटते समय वायएमसीए तिराहे के पास उसे प्रशांत पासी ने रोका और शराब पीने के लिए 5 सौ रुपये की मांग की। रुपये देने से इनकार करने पर चाकू से हमला कर घायल कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।
6 माह पुरानी रंजिश का बदला लेने चाकू मारा
इसी तरह गोहलपुर थाना क्षेत्र स्थित त्रिमूर्ति नगर में 22 वर्षीय युवक से 6 माह पूर्व हुई लड़ाई का बदला लेने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायल सूर्यांश सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 6 माह पहले उसका सुजल रजक से विवाद हो गया था, तब से वह रंजिश रखता था।
शनिवार की रात वह अपने दोस्त हर्ष, अभिजीत नामदेव व वैदिक सिंह के साथ खड़ा था। उसी दौरान सुजल अपने साथी पियूष के साथ पहुंचा और विवाद करते हुए चाकू से सीने व पेट में हमला कर घायल कर दिया। घायल की रिपोर्ट पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
Created On :   7 July 2025 6:04 PM IST