- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एक्ज़ोनोबेल इंडिया ने आर्कीटेक्ट्स...
Jabalpur News: एक्ज़ोनोबेल इंडिया ने आर्कीटेक्ट्स एवं इंटीरियर डिज़ाइनर्स को सशक्त बनाने के लिए लॉन्च किया ‘ड्यूलक्स मास्ट्रो’ प्रोग्राम

- ड्यूलक्स मास्ट्रो प्रोग्राम के साथ पहले से 2000 से अधिक आर्कीटेक्ट्स एवं इंटीरियर डिज़ाइनर जुड़ चुके हैं
- ड्यूलक्स मास्ट्रो प्रोग्राम के सदस्यों को एक्सक्लुज़िव फायदे मिलते हैं।
Jabalpur News: गुरूग्राम: जानी-मानी ग्लोबल पेंट्स एवं कोटिंग कंपनी और ड्यूलक्स पेंट्स की निर्माता एक्ज़ोनोबेल इंडिया ने भारत की आर्कीटेक्ट और डिज़ाइनर कम्युनिटी को सशक्त बनाने के लिए ‘ड्यूलक्स मास्ट्रो’ के लॉन्च की घोषणा की है, क्योंकि वे आज के नए भारत के लिए आधुनिक लिविंग स्पेसेज़ तैयार करते हैं।
हाल ही में हुए एक अध्ययन के मुताबिक’ भारत में इंटीरियर डिज़ाइन का मार्केट 14.3 फीसदी की दर से बढ़कर 2030 तक 81.2 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा। भारत में शहरीकरण 2050 तक तकरीबन 50 फीसदी के आंकड़े को पार कर जाएगा, ऐसे में टियर 2 और टियर 3 शहरों में क्यूरेटेड एवं पर्सनलाइज़्ड लिविंग स्पेसेज़ की मांग तेज़ी से बढ़ रही है।
ड्यूलक्स मास्ट्रो के लॉन्च पर बात करते हुए रोहित तोतला, एक्ज़क्टिव डायरेक्टर एक्ज़ोनोबेल इंडिया ने कहा, ‘‘हाइपर-पर्सनलाइज़्ड एवं ट्रेंडी लिविंग स्पेसेज़ की बढ़ती मांग के बीच आज के संपन्न उपभोक्ता इंटीरियर डिज़ाइनरों एवं आर्कीटेक्ट्स की विशेषज्ञता का लाभ उठा रहे हैं। गुणवत्ता एवं इनोवेशन में एक्ज़ोनोबेल की 70 सालों की धरोहर के साथ ड्यूलक्स मास्ट्रो एक प्रोडक्ट से कहीं बढ़कर है। यह डिज़ाइन प्रोफेशनल्स को सशक्त बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, ताकि वे महानगरों में और महानगरों के दायरे से आगे बढ़कर डिज़ाइन के प्रति सजग नए भारत में स्पेसेज़ को नया आयाम दे सकें।’’
आर्कीटेक्ट्स एवं इंटीरियर डिज़ाइनरों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किए गए ड्यूलक्स मास्ट्रो प्रोग्राम में कलर, विज़ुअलाइज़ेशन एवं पर्सनलाइज़ेशन में ड्यूलक्स के रूझानों के साथ आधुनिक बिज़नेस सपोर्ट शामिल है। साईट इंस्पेक्शन से लेकर, ऑन-साईट सैम्पलिंग, एक्सपर्ट कलर कन्सलटेन्सी और 2000 से अधिक शेड्स वाले ड्यूलक्स कलर प्लग-इन से युक्त अडवान्स्ड डिजिटल विज़ुअलाइज़ेशन तक; टेकनिकल ट्रेनिंग से लेकर ऑन-डिमांड प्रीव्यू तक- ड्यूलक्स के मान्यता प्राप्त सर्वोच्च कॉन्ट्रैक्टर्स एवं कोटेशन टूल्स के साथ यह प्रोग्राम हर चरण पर प्रोफेशनल्स को सशक्त बनाता है।
ड्यूलक्स मास्ट्रो प्रोग्राम के सदस्यों को एक्सक्लुज़िव फायदे मिलते हैं। इसमें शामिल है- इनोवेशन्स का अर्ली एक्सेस, प्रोफेशनल साझेदारियां, कलर एवं ट्रेंड्ज़ पर रूझान, रूझानों के पूर्वानुमान के लिए वर्कशॉप्स और एक्सक्लुज़िव रिवॉर्ड्स। वे ड्यूलक्स की समर्पित सपोर्ट टीम एवं प्रीमियम डेकोरेटिव पेंट्स के भरोसेमंद पोर्टफोलियो का लाभ उठा सकते हैं।
ड्यूलक्स मास्ट्रो प्रोग्राम के साथ पहले से 2000 से अधिक आर्कीटेक्ट्स एवं इंटीरियर डिज़ाइनर जुड़ चुके हैं, यह प्रोग्राम अपने पहले चरण में 1 केन्द्र शासित प्रदेश और 5 राज्यों के 16 मुख्य शहरों में लाईव हो चुका है। इनमें शामिल हैं- महाराष्ट्र में पुणे, नागपुर, नासिक एवं औरंगाबाद; गुजरात में अहमदाबाद, बड़ौदा, सूरत, राजकोट एवं भावनगर; पश्चिम बंगाल में कोलकाता, हावड़ा, हुगली और बर्धमान; मध्य प्रदेश में भोपाल और इंदौर; छत्तीसगढ़ में रायपुर; उत्तर प्रदेश में गाज़ियाबाद एवं नोएडा; और गोवा।
एक्ज़ोनोबेल ने 2025 के अंत तक इस प्रोग्राम को सभी क्षेत्रों के 40 से अधिक शहरों में विस्तारित करने की योजना बनाई है, जो भारत में डिज़ाइन प्रोफेशनल्स की बढ़ती कम्युनिटी के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।
Created On :   22 May 2025 3:22 PM IST