- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अधारताल मार्केट की पार्किंग में सज...
Jabalpur News: अधारताल मार्केट की पार्किंग में सज गई चौपाटी जगह-जगह कब्जे, सड़क पर खड़े हो रहे वाहन

- दिन भर लग रहा जाम अराजक हो गए हालात पार्किंग से अवैध कब्जे हटाने कार्रवाई नहीं
- नगर निगम ने लगभग 45 वर्ष पूर्व अधारताल तिराहे के समीप मार्केट का निर्माण किया था।
Jabalpur News: अधारताल तिराहे के समीप स्थित नगर निगम के मार्केट में पार्किंग की जगह पर चौपाटी सज गई है। इसके कारण मार्केट में आने वाले लोग सड़क पर ही वाहन खड़े करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। इसके कारण दिन भर यहां जाम लग रहा है। शाम के समय यहां से निकलना मुश्किल हो रहा है।
नगर निगम ने लगभग 45 वर्ष पूर्व अधारताल तिराहे के समीप मार्केट का निर्माण किया था। यहां ग्राउंड फ्लोर पर 30 और फर्स्ट फ्लोर पर 30 दुकानें बनाई गई थीं। मार्केट के सामने पार्किंग के लिए लगभग 10 हजार वर्गफीट की जगह छोड़ी गई थी, ताकि मार्केट में आने वाले लोग व्यवस्थित तरीके से अपने वाहन खड़े कर सकें।
कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक-ठाक था, लेकिन अधारताल क्षेत्र में जैसे-जैसे आबादी बढ़ती गई, वैसे-वैसे मार्केट में पार्किंग की जगह पर अवैध कब्जे होते चले गए। नगर निगम के अधिकारियों ने अवैध कब्जे हटाने की तरफ ध्यान ही नहीं दिया। जिसके चलते दिन-ब-दिन यहां पर हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं।
दुकानदारों ने भी कर लिए अवैध कब्जे
अधारताल मार्केट के दुकानदारों ने भी अपनी-अपनी दुकानों के सामने अवैध कब्जे कर रखे हैं। कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर 20 से 25 फीट क्षेत्र में दुकानों का सामान जमा रखा है। इसके कारण भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नगर निगम खुद कर रहा नियमों का उल्लंघन
शहर के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में पार्किंग के लिए जगह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी नगर निगम को सौंपी गई है। इसके लिए समय-समय पर नगर निगम द्वारा अभियान चलाया जाता है। हकीकत यह है कि नगर निगम के अधारताल मार्केट में ही पार्किंग की जगह पर अवैध कब्जे हो गए हैं, लेकिन नगर निगम के अधिकारी यहां पर नियमों का उल्लंघन करते हुए पार्किंग की जगह से अवैध कब्जे नहीं हटा रहे। इसकी वजह से नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दिखावे के लिए होती है कार्रवाई
अधारताल मार्केट के सामने पार्किंग की जगह से अवैध कब्जे हटाने के लिए नगर निगम द्वारा दिखावे के लिए कार्रवाई की जाती है। साल में एकाध बार यहां पर अतिक्रमण विभाग की टीम पहुंचती है। कार्रवाई के बाद यहां पर दोबारा अवैध कब्जे जम जाते हैं। इसके बाद अतिक्रमण विभाग की टीम दोबारा यहां पर नहीं पहुंचती।
तेजी से विकसित हो रहा अधारताल क्षेत्र
अधारताल क्षेत्र के आसपास कॉलोनियों का तेजी से विस्तार हो रहा है। यहां पर आबादी के साथ ही मार्केट एरिया भी बढ़ रहा है। नगर निगम ने अभी तक यहां पर मार्केट में पार्किंग के लिए कोई योजना तैयार नहीं की है। इससे यहां के हालात बिगड़ते जा रहे हैं।
नगर निगम के अधारताल स्थित मार्केट के सामने पार्किंग की जगह पर अवैध कब्जे करने वालों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी, ताकि लोगों को पार्किंग के लिए जगह मिल सके।
मनीष तड़से, प्रभारी अतिक्रमण अधिकारी
Created On :   22 May 2025 7:01 PM IST