Jabalpur News: दूषित भोजन-पानी बन रहा डायरिया का कारण

दूषित भोजन-पानी बन रहा डायरिया का कारण
  • अस्पतालों की ओपीडी में मौसमी बीमारी से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ी, वायरल के मरीज भी बढ़े
  • सर्दी-खांसी के साथ बेचैनी और सांस फूलने की समस्या भी देखने मिल रही है।

Jabalpur News: मानसूनी सीजन की बीमारियां आम जनता पर भारी पड़ रही हैं। स्थिति यह है कि घर-घर में सर्दी-जुकाम और बुखार से पीड़ित मरीज देखने मिल रहे हैं। दूषित भोजन-पानी डायरिया का कारण बन रहा है। अस्पतालों की ओपीडी में लंबी कतारें दिख रही हैं, बड़ी संख्या में ऐसे मरीज आ रहे हैं जो डायरिया और वायरल बुखार से पीड़ित हैं। इसके अलावा पीलिया और कान में फंगस पीड़ित मरीज भी अस्पतालों में पहुंच रहे हैं।

सर्दी-खांसी के साथ बेचैनी और सांस फूलने की समस्या भी देखने मिल रही है। जिला अस्पताल विक्टोरिया, मेडिकल कॉलेज समेत विभिन्न अस्पतालों का यही नजारा है। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। तापमान गिरने के बाद मच्छर जनित रोगों का खतरा भी बढ़ गया है, भले ही रिकॉर्ड में डेंगू-मलेरिया के मामले कम हैं, लेकिन चिकित्सक सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।

गले में कफ, बेचैनी की शिकायत| चिकित्सकों ने बताया कि डायरिया के पेशेंट आ रहे हैं। इसके अलावा फीवर, गले में कफ, खांसी, बेचैनी की शिकायत भी मरीजों को है। सर्दी-खांसी के चलते सांस फूलने की समस्या भी मिडिल एज के लोगों में है। दूषित खाना और पानी से डायरिया की समस्या बन रही है। कुछ मामलों में टाइफाइड पीड़ितों में प्लेटलेट काउंट कम भी देखने मिले हैं, वहीं वायरल के मरीज भी आ रहे हैं।

मच्छरों से बचने के उपाय

मच्छरदानी में सोना।

घर के आसपास पानी न जमा होने दें।

रुके हुए पानी में दवा का छिड़काव।

इन बातों का रखें ध्यान

दूषित खाना और पानी का सेवन न करें।

घर पर बने भोजन को प्राथमिकता दें।

सब्जियों को बाजार से लाने के बाद अच्छे से साफ करें।

संतुलित और पौष्टिक आहार लें।

बासी भोजन खाने से बचें।

घर से निकलें तो पानी साथ में रखें। उबला हुआ पानी पीएं।

कमजोर होती है प्रतिरोधक क्षमता

जिला अस्पताल के मेडिसिन विभाग से डॉ. अंकित अनूप मरावी ने बताया कि तापमान में बदलाव से प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है, जिससे पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं इसलिए गरिष्ठ भोजन नहीं करना चाहिए। इस सीजन में मच्छर जनित रोग जैसे डेंगू-मलेरिया से भी बचाव जरूरी है। ओपीडी में डायरिया, वायरल फीवर से पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।

Created On :   30 July 2025 7:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story