- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पूरब से आती रही बारिश की खेप, 65%...
Jabalpur News: पूरब से आती रही बारिश की खेप, 65% ज्यादा बरसे बादल

- उत्तर पूर्वी मप्र के ऊपर कम दबाव जिससे सावन की रिमझिम, बीते साल के मुकाबले शहर में 5 इंच ज्यादा बरसात
- बांध के जल भराव वाले स्टेशन में पानी कुछ थमा जिससे जल स्तर में अभी फिलहाल तेजी से बढ़ोत्तरी नहीं हो रही है।
Jabalpur News: शहर में सावन की फुहार के साथ रिमझिम बारिश का दौर जारी है। इस मानसून सीजन में जबलपुर के अलावा मण्डला, डिण्डौरी, उमरिया जैसे पूर्वी मध्य प्रदेश के हिस्सों में अब तक 65 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज हुई है। आगे इसकी पूरी संभावना है कि बारिश का यह क्रम इसी रफ्तार से बना रहा तो यह प्रतिशत इसी स्तर पर बना रह सकता है।
शहर में मंगलवार को सावन की फुहार में 11.2 मिलीमीटर बारिश हुई जो लगभग आधा इंच है। पानी भले ही आधा इंच गिरा पर इसने दिन भर शहर को भिगोया। अब तक शहर में 711.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज हाे चुकी है जो 28.44 इंच है। बीते साल के इसी दिन तक 636.5 मिलीमीटर बारिश हुई थी जो 23 इंच थी। इस तरह पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष अब तक इस मानसून सीजन में 5 इंच बादल ज्यादा बरस चुके हैं। इस वर्ष पूरी संभावना है कि बारिश औसत 48 इंच से ज्यादा हो सकती है।
मौसम में घुली ठंडक- दिन भर हल्की रिमझिम बारिश का दौर चलने से मौसम में पूरी तरह से ठंडक घुल चुकी है। दोनों तरह के तापमान में गिरावट भी दर्ज हो रही है। शहर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री दर्ज किया गया, यह सामान्य से 3 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री दर्ज किया गया यह सामान्य से 3 डिग्री कम रहा। शहर के आसपास अभी दक्षिण पश्चिमी हवाएं सक्रिय हैं। अगले 24 घंटों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।
नर्मदा तटों का जल स्तर अब भी ऊपर
इधर बरगी बांध के 15 गेटों से ज्यादा मात्रा में पानी छोड़े जाने से नर्मदा के घाटों में पानी ऊपर की ओर है। बांध से 4690 घन मीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से पानी छोड़ा जा रहा है। बांध में इस समय 2269 घन मीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से पानी आ रहा है।
बांध के जल भराव वाले स्टेशन में पानी कुछ थमा जिससे जल स्तर में अभी फिलहाल तेजी से बढ़ोत्तरी नहीं हो रही है। बांध का जल स्तर मंगलवार की शाम तक 418.90 मीटर पर रहा।
Created On :   30 July 2025 7:17 PM IST