Jabalpur News: सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण मेेंं न हो कोताही

सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण मेेंं न हो कोताही
  • संभागायुक्त ने की हेल्पलाइन शिकायतों व निर्माण कार्यों की समीक्षा
  • बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास राजेश दीक्षित सहित सभी संभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Jabalpur News: संभागायुक्त धनंजय सिंह ने मंगलवार को लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की। जिसमें सीएम हेल्पलाइन, निर्माण कार्य, मातृ वंदना योजना सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा की गई। बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास राजेश दीक्षित सहित सभी संभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

इस दौरान संभागायुक्त श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन में न्यूनतम प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों से कहा कि इसमें सतत माॅनिटरिंग कर प्रगति लाएं और प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करें, साथ ही निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपूर्ण निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराएं।

उन्होंने कहा कि यदि निर्माण कार्य पूर्ण करने संबंधी कोई समस्या आती है तो जिला स्तर पर कलेक्टर द्वारा आयोजित समीक्षा बैठकों में इसका त्वरित निराकरण कराएं।

बैठक में अनुकंपा नियुक्ति, लंबित पेंशन प्रकरण के निराकरण, छात्रावासों में प्रवेश एवं संचालन की समीक्षा की गई। संभागीय उपायुक्त को निर्देशित किया गया कि वे सभी सहायक आयुक्तों एवं विभागीय अमले के माध्यम से इस माह समस्त छात्रावासों का निरीक्षण सुनिश्चित कराएं।

इस दौरान संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास ने बताया कि मातृ वंदना योजना में कम प्रगति पर संबंधित सीडीपीओ को नोटिस जारी कर प्रभावी कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

Created On :   16 July 2025 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story