- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कोबरा और धामन प्रजाति के 58 सांपों...
Jabalpur News: कोबरा और धामन प्रजाति के 58 सांपों का किया रेस्क्यू

- नागपंचमी पर्व पर वन विभाग ने की कार्रवाई
- सांपों का समुचित उपचार करने के बाद वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया।
- चिकित्सकों ने बताया कि सपेरों द्वारा सर्पों के मुंह को सिल दिया गया था
Jabalpur News: नागपंचमी पर वन विभाग की टीमों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 सपेरों से 58 सांपों का रेस्क्यू किया। सपेरों से मुक्त कराकर सांपों को वेटरनरी कॉलेज को सौंपा गया है ताकि उपचार के बाद उन्हें जंगल में छोड़ा जा सके। रेस्क्यू किए गए सांपों में अधिकांश कोबरा और धामन प्रजाति के सांप हैं, जिन्हें सपेरे गली-मोहल्लों में घूम-घूमकर श्रद्धालुओं को दर्शन करा रहे थे।
मुख्य वन संरक्षक कमल अरोड़ा के निर्देश पर की गई कार्रवाई में वन विभाग की टीमों ने बस स्टैंड-रेलवे स्टेशनों एवं सार्वजनिक स्थानों पर घूम रहे सपेरों को पकड़ा। डीएफओ रिषी मिश्रा ने बताया कि सांपों को बचाने और उनके साथ होने वाले दुर्व्यवहार को रोकने के लिए लगातार वन विभाग और पर्यावरण प्रेमी, सपेरों को पकड़ने के लिए संयुक्त अभियान चला रहे हैं।
सपेरे नागपंचमी पर सांपों को पकड़कर घर-घर ले जाते हैं और उनकी पूजा कराते हैं, जो सांपों के लिए हानिकारक है क्योंकि सांपों को दूध पिलाना उनकी सेहत के लिए अच्छा नहीं है।
वीयू के चिकित्सकों ने किया इलाज- सांपों को उपचार के लिए स्कूल ऑफ वाइल्डलाइफ फॉरेंसिक एण्ड हेल्थ लाया गया। यहां वीयू के वन्य प्राणी चिकित्सकों ने सांपों का उपचार किया। इनमें 55 कोबरा प्रजाति तथा 3 धामन (रैट स्नेक) प्रजाति के थे। चिकित्सकों ने बताया कि सपेरों द्वारा सर्पों के मुंह को सिल दिया गया था तथा अधिकांश सर्पों के दांतों को तोड़ दिया गया था, जिसकी वजह से ये घायल हुए थे।
सांपों का समुचित उपचार करने के बाद वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया। उपचार करने वाली टीम में डॉ. सोमेश सिंह, डॉ. केपी सिंह, डॉ. काजल जादव, डॉ. निधि राजपूत आदि शामिल रहे।
Created On :   30 July 2025 7:04 PM IST