- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- प्रयास हों तो 10 फीट और बढ़ सकती है...
Jabalpur News: प्रयास हों तो 10 फीट और बढ़ सकती है इस सड़क की चौड़ाई

- गढ़ा रोड चौड़ीकरण: लोगाें ने कहा- सड़क के दोनों ओर 20 फीट की जगह 10 फीट का बनाया जाए नाली और फुटपाथ
- क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि स्थानीय लोग मुख्य सड़क को 60 फीट चौड़ी किए जाने के पक्ष में हैं।
Jabalpur News: आनंद कुंज से पंडा की मढ़िया की सड़क चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज हो गई है। नगर निगम और लोक निर्माण विभाग की टीमें लगातार कार्रवाई में जुटी हुई हैं। मंगलवार को गढ़ा बाजार में जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमणों को तोड़ा गया। गढ़ा बाजार में स्थित मस्जिद के बाहर बनी पांच दुकानें हटाई गईं।
इस दौरान मशीन से निर्माण को ध्वस्त किया गया। इसके साथ ही पंडा की मढ़िया से आनंद कुंज तिराहे के बीच लोग खुद भी हैमर और कटर मशीनों से निर्माण तोड़ते नजर आए। नगर निगम और लोक निर्माण विभाग ने सड़क से मलबे को हटाने का कार्य भी किया। कार्रवाई के दौरान मौके पर दिन भर गहमा-गहमी बनी रही।
क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि स्थानीय लोग मुख्य सड़क को 60 फीट चौड़ी किए जाने के पक्ष में हैं। लोक निर्माण विभाग इसे 53 फीट की बना रहा है। सड़क के दोनों ओर 10-10 फीट यानी 20 फीट की जगह में नाली और फुटपाथ बनाए जा रहे हैं। नागरिकों का यह भी कहना है कि सड़क के दोनों ओर 20 फीट की जगह अगर 10 फीट पर नाली और फुटपाथ बनाए जाएं तो सड़क की चौड़ाई 10 फीट और बढ़ाई जा सकती है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि नाली और फुटपाथ को सड़क के लेवल से ही बनाया जाएगा। इससे जनता को असुविधा नहीं होगी।
फिर होगी सड़क की नपाई
नगर निगम और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को आनंद कुज से पंडा की मढ़िया के बीच सड़क से सेंटर से दोनों ओर रोड की नपाई की जाएगी। इससे यह पता लगाया जाएगा कि अब तक सड़क चौड़ीकरण के लिए कितने अतिक्रमण हटाने शेष हैं। ताकि कार्रवाई में और तेजी लाई जा सके।
दोनों तरफ से हटाया जाए मलबा
क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि नगर निगम और लोक निर्माण विभाग की टीम मलबे को एक तरफ से हटाने की कार्रवाई कर रहा है। आनंद कुंज तिराहे की तरफ से मलबा हटाने का काम शुरू नहीं किया गया है। जिससे नालियां मलबे से भर गई हैं।
4 मकान हटाए, 30 डंपर मलबा उठाया
नगर निगम अतिक्रमण शाखा के प्रभारी मनीष तड़से ने बताया कि मंगलवार को पंडा की मढ़िया से आनंद कुज तिराहे तक सड़क चौड़ीकरण में बाधक 4 मकानों को हटाया गया। इसके साथ ही कुछ दुकानें भी हटाई गईं। सड़क से अब तक 30 डंपर मलबा हटाया जा चुका है। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। कार्रवाई में दल प्रभारी लक्ष्मण कोरी, रामाराव, जे. प्रवीण, बृजकिशोर तिवारी, अभिषेक समुन्द्रे और अंकित पारस शामिल थे।
जाम में जीते-जीते वर्षों निकल गए, अब राहत की जागी उम्मीद
गढ़ा की सड़क का चाैड़ीकरण 80 फीट तक किया जाना चाहिए। सड़क चौड़ी हो जाने के बाद क्षेत्र के िवकास को गति िमलेगी। लोगों को जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही बाजार अतिक्रमणों से मुक्त हो जाएगा।
- अनूप शांडिल्य, अधिवक्ता
सड़क के दोनों तरफ बनाई जा रही नाली और फुटपाथ की चौड़ाई कम करने की ओर लोक निर्माण िवभाग को विचार करना चाहिए। इससे सड़क को और चौड़ा िकया जा सकता है। सड़क की चौड़ाई 53 फीट की जगह 60 फीट होनी चाहिए।
- प्रदीप दुबे,गढ़ा निवासी,
आनंद कुज से पंडा की मढ़िया तक सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है। जिसे लेकर लोग उत्साहित हैं। नागरिकों द्वारा स्वेच्छा से सड़क चाैड़ीकरण में बाधक निर्माणों को हटाया जा रहा है। यह एक अनुकरणीय पहल है।
- सोनू त्रिपाठी, क्षेत्रीय नागरिक
Created On :   11 Jun 2025 12:52 PM IST