- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अपने ही कर्मचारियों के घर से...
Jabalpur News: अपने ही कर्मचारियों के घर से प्री-पेड मीटर की शुरुआत

- 12 सरकारी दफ्तरों में भी लगाए गए, अब खुद रिचार्ज और रीडिंग कर सकेंगे उपभोक्ता
- पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की नई पहल
- एप हर दिन की शेष राशि और सूचना के जरिए अपडेट करेगी कि बिजली रिचार्ज की कब जरूरत होगी।
Jabalpur News: पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने प्री-पेड मीटर लगाने की शुरुआत जबलपुर से कर दी है। बिहार के बाद एमपी दूसरा राज्य होगा जहां बिजली िवभाग के मुख्यालय से प्री-पेड मीटर व्यवस्था शुरू हो रही है। फिलहाल कंपनी के कुछ घरेलू कनेक्शन कर्मचारियों और 12 मीटर सरकारी विभागों में लगाकर इसका परीक्षण किया जा रहा है।
कंपनी धीरे-धीरे सभी सरकारी दफ्तरों में प्री-पेड मीटर को लगाने की योजना बना रही है, ताकि बिजली बिल की पेंडेंसी की समस्या दूर हो। अग्रिम बिजली का बिल देकर मोबाइल की तरह ही बिजली मीटर को रिचार्ज करवाया जा सकता है। मोबाइल बिजली एप के जरिए रिचार्ज की सुविधा दी जा रही है।
क्या है प्री पेड मीटर
हालांकि अभी सभी बिजली कंपनियां स्मार्ट मीटर लगा रही हैं लेकिन स्मार्ट मीटर को ही प्री-पेड में बदला जा सकता है जिसका पूरा डेटा मीटर डेटा मैनेजमेंट सिस्टम (एमडीएम) में दर्ज होता है, जिसकी सेन्ट्रलाइज्ड निगरानी की जाती है। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी उपभोक्ताओं को यह सुविधा देना चाहती है कि वे मोबाइल की तरह ही प्री-पेड भुगतान कर बिजली का उपयोग करें जो कम से कम 100 रुपए से बिजली रिचार्ज हो सकेगा।
इसके ऊपर उपभोक्ता स्वेच्छा से जरूरत के अनुसार राशि से बिजली रिचार्ज कर सकता है। प्री-पेड उपभोक्ता को उसके मोबाइल नंबर, मेल और एप के जरिए मीटर से हो रही बिजली की खपत की जानकारी मिलेगी। एप हर दिन की शेष राशि और सूचना के जरिए अपडेट करेगी कि बिजली रिचार्ज की कब जरूरत होगी।
प्री-पेड मीटर व्यवस्था लगाने की शुरुआत जबलपुर से कर दी गई है। अभी प्रयोग के तौर पर कंपनी के कुछ कर्मचारियों और सरकारी दफ्तरों में इन्हें लगाया गया है।
-घनश्याम पांडे, जनसंपर्क अधिकारी मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी
Created On :   21 July 2025 2:45 PM IST