- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सड़क पर सजी मिनी चौपाटी वाहन...
Jabalpur News: सड़क पर सजी मिनी चौपाटी वाहन निकालना हुआ मुश्किल
- दोनों ओर सड़क तक कब्जा कर सज रहीं दुकानों के कारण साइड में जगह ही नहीं बचती।
- नगर निगम इन अवैध कब्जों को हटाने कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है
- गुजरने वाले राहगीर हर दिन परेशानियों का सामना कर व्यवस्था को कोसते नजर आते हैं।
Jabalpur News: पनागर की ओर से शहर में प्रवेश के पहले बड़े तिराहे रिछाई वीकल मोड़ पर आवागमन बेहद अराजक हो गया है। इसकी प्रमुख वजह यहां दिन-ब-दिन हो रहे अतिक्रमण हैं। हद तो ये हो गई कि अब इस तिराहे से सटकर ही मिनी चौपाटी जम गई है।
यहां शाम से ही ग्राहकों की आवाजाही और बीच सड़क पर खड़े हो रहे उनके वाहनों के कारण सड़क बेहद संकीर्ण हो जाती है। इसके चलते यहां चार पहिया वाहन तो दूर, कई बार दोपहिया वाहन निकालना भी मुश्किल हो जाता है।
शाम होते ही जाम के हालात
इस तिराहे पर दिन के समय तो स्थिति फिर भी ठीक रहती है लेकिन शाम होते ही यहां पर हालात बेहद खराब हो जाते हैं। एक तरफ जहां चाट-फुल्की और चायनीज के ठेले आबाद हो जाते हैं, वहीं सड़क के दूसरी ओर लगने वाली सब्जी और फलों की दुकानों के कारण भी यहां से निकलना बेहद मुश्किल हो जाता है। हालत ये होती है कि रिछाई की ओर से आने वाले वाहन बीच सड़क पर ही फंस जाते हैं।
यात्री बसें बढ़ा रहीं परेशानी
दोनों ओर सड़क तक कब्जा कर सज रहीं दुकानों के कारण साइड में जगह ही नहीं बचती। इसके चलते यात्री बस चालक बीच सड़क पर ही वाहन खड़ा कर यात्रियों को उतारते और बैठाते हैं। जितनी देर बस यहां खड़ी रहती है, पीछे चलने वाले वाहनों के पहिए यहां पर जाम रहते हैं।
हर दिन बढ़ती जा रही दुकानों की संख्या
स्थानीय लोगों के अनुसार इस तिराहे पर पहले दो-चार दुकानें ही लगती थीं लेकिन कोई रोक-टोक न होने के चलते यहां हर दिन सड़क पर कब्जा कर नई-नई दुकानें सजती जा रही हैं। यह मुख्य मार्ग और यहां से अधिकारियों का आना-जाना भी होता है पर शायद उन्हें ये कब्जा नजर नहीं आता।
न तो नगर निगम इन अवैध कब्जों को हटाने कोई कार्रवाई कर रहा है और न ही यहां ट्रैफिक जाम को रोकने यातायात विभाग ही पहल कर रहा है। नतीजन यहां से गुजरने वाले राहगीर हर दिन परेशानियों का सामना कर व्यवस्था को कोसते नजर आते हैं।
Created On :   19 May 2025 7:06 PM IST