- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जिनकी शादी हो गई राशन कार्ड से काटे...
Jabalpur News: जिनकी शादी हो गई राशन कार्ड से काटे जाएंगे उनके नाम

- निशान न आने पर चेहरे से कराएं ईकेवायसी, 15 तक चलेगा अभियान, दुकान संचालकों को दी जानकारी
- बैठक में विक्रेताओं को निर्देश दिए गए कि वे शतप्रतिशत हितग्राहियों की ईकेवायसी समय सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
Jabalpur News: पात्र हितग्राहियों को ही राशन मिले इसके लिए ईकेवायसी कराई जा रही है। अब ऐसी महिलाओं के नाम राशन कार्डों से काटे जाएंगे जिनकी शादी हो गई है और वे दूसरी जगह चली गई हैं लेकिन उनके नाम का राशन अभी भी निकाला जा रहा है। इसके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही जिन लोगों की मृत्यु हो गई है उनके नाम भी सूची से काटे जा रहे हैं।
जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि मप्र शासन, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय ने एनएफएसए के अन्तर्गत सम्मिलित समस्त पात्र हितग्राहियों की ईकेवायसी करने के लिए निर्देश जारी किए है। ईकेवायसी कराने शेष हितग्राहियों को अवसर देते हुए शासन के निर्देशानुसार अभियान की तिथि बढ़ाकर 15 मई की गई है। ईकेवायसी करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इस संबंध में गोहलपुर अनुविभाग के अन्तर्गत राशन दुकान संचालित करने वाले विक्रेताओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में विक्रेताओं को निर्देश दिए गए कि वे शतप्रतिशत हितग्राहियों की ईकेवायसी समय सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जिन हितग्राहियों का पीओएस मशीन में अंगूठा न लग पाने के कारण ईकेवायसी नहीं हो पा रही है, उनके लिए मेरा ईकेवायसी ऐप बनाया गया है जिसमें हितग्राही के चेहरे से ईकेवायसी की जा सकेगी।
विक्रेताओं को निर्देश दिए गए हैं कि जिन हितग्राहियों की मृत्यु हो गई या शादी होने के कारण बाहर चले गए है उनके नाम काटने के लिए सूची खाद्य कार्यालय में तत्काल जमा करायें। इस कार्य में लापरवाही या उदासीनता बरतने वाले विक्रेताओं के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   6 May 2025 1:27 PM IST