- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अब शनिवार को लोग करा सकेंगे...
Jabalpur News: अब शनिवार को लोग करा सकेंगे रजिस्ट्री और एग्रीमेंट

- शनिवार को सभी संभागीय मुख्यालय के पंजीयन कार्यालय खुले रखने के जारी हुए आदेश
- पंजीयन कार्यालय ने अप्रैल माह से मई के अभी तक के दिनों में 56 करोड़ 37 लाख रुपए प्राप्त किए हैं
Jabalpur News: आम लोगों को रजिस्ट्री कार्यालय के बार-बार चक्कर न काटने पड़ें, इसके लिए अब हर शनिवार को भी कार्यालय खोले रखने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इससे न केवल रजिस्ट्री बल्कि एग्रीमेंट आदि के लिए भी लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। सप्ताह में केवल 5 दिन ही कार्य होने से रजिस्ट्री के कार्य में भारी रुकावट आती थी, उसमें भी यदि बीच में कोई अवकाश पड़ जाता था तो लोगों को अधिक परेशान होना पड़ता था।
वरिष्ठ जिला पंजीयक डॉ. पवन कुमार अहिरवाल ने बताया कि अब दस्तावेजों के पंजीयन में आ रही परेशानी को देखते हुए, शासन ने शनिवार के अवकाश को रद्द करने का निर्णय लिया है।
इसके तहत फिलहाल मई माह का आदेश जारी किया गया है कि मई माह में शनिवार को संभाग स्तर पर स्थित उप पंजीयक कार्यालय खोले रखे जाएंगे। इसके लिए 17, 24 और 31 मई शनिवार को अधिकारियों की तैनाती के आदेश भी जारी किए गए हैं।
पिछले साल से अधिक राजस्व प्राप्त किया
पंजीयन कार्यालय ने अप्रैल माह से मई के अभी तक के दिनों में 56 करोड़ 37 लाख रुपए प्राप्त किए हैं, जबकि पिछले साल वित्तीय वर्ष 2024-25 में इसी अवधि में 51 करोड़ 41 लाख रुपए प्राप्त हुए थे। इस प्रकार वर्तमान में कार्यालय वित्तीय रूप से काफी आगे है। इस वित्तीय वर्ष के लिए पंजीयन विभाग को 838 करोड़ रुपए का लक्ष्य दिया गया है, जबकि पिछले साल कुल 650 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था।
शनिवार को कार्यालय खोलकर सामान्य कार्य करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं और इसकी तैयारी भी कर ली गई है। आम नागरिकों की सुविधा के लिए यह निर्णय लिया गया है। इससे न केवल पंजीयन विभाग की आय बढ़ेगी, बल्कि अधिक संख्या में पंजीयन भी हो सकेंगे।
-डॉ. पवन कुमार अहिरवाल, वरिष्ठ जिला पंजीयक
Created On :   17 May 2025 6:38 PM IST