Jabalpur News: फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनाकर हड़प ली इंश्यारेंस की राशि

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनाकर हड़प ली इंश्यारेंस की राशि
  • पनागर पुलिस ने मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड कंपनी के गबन करने वाले दो पूर्व रिलेशनशिप ऑफिसरों पर दर्ज किया धोखाधड़ी का प्रकरण
  • कंपनी का मुख्य कार्यालय कोचीन केरल और प्रदेश का स्थानीय कार्यालय भोपाल में है।

Jabalpur News: पनागर पुलिस ने फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनवाकर इंश्योरेंस की राशि हड़पने वाले दो पूर्व रिलेशनशिप ऑफिसरों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम गोराखुर्द बंडा सागर निवासी नितेन्द्र राजपूत ने लिखित शिकायत कर बताया था कि वे मुथूट माइक्रोफिन लिमिडेट दूसरी मंजिल विनोबा भावे वार्ड पनागर के एरिया मैनेजर हैं। कंपनी का मुख्य कार्यालय कोचीन केरल और प्रदेश का स्थानीय कार्यालय भोपाल में है।

उनकी कंपनी ग्रामीण महिलाओं के लिए स्वरोजगार और घर-आधारित व्यवसाय के लिए अल्पकालिक ऋण योजना चलाती है। पनागर शाखा ने आसपास के गांवों के ग्राहकों को ऋण प्रदान किया है और उनके घर पर मासिक ऋण एकत्र किया जाता है। जिसे कार्यालय में लाकर कंपनी में जमा करना होता है। लोन वितरण करने और मासिक किश्तों के कलेक्शन के लिए कंपनी ने वार्ड क्रमांक-6 ग्राम सिमरिया सिहोरा निवासी संतोष ठाकुर को ब्रांच रिलेशनशिप अफसर के पद पर नियुक्त किया था।

जो कि जनवरी 2024 से 29 मार्च 2025 तक कार्यरत रहा। जिसका कार्य क्लाइंट को लोन वितरित कर मासिक किश्तों को क्लाइंट के घर से कलेक्ट करना था। यदि किसी सदस्य या उसके पति की मौत होती है तो लोन की रकम माफ हो जाती है और इंश्योरेंस के रूप में पीड़ित को राशि मिल जाती है। रिलेशनशिप अफसर संतोष ठाकुर इसी का लाभ उठाकर महिला सदस्यों का लोन माफ कराने के साथ बीमा का पैसा स्वयं हड़प लेता था।

इसके लिए ऋण धारकों का फर्जी डेथ सर्टिफिकेट भी बनवाया जाता रहा। विभागीय जांच होने पर ऋण धारकों से सम्पर्क करने पर यह पता चला कि 6 क्लाइंट को कोई लोन नहीं प्रदान किया और उनकी आईडी व बैंक पासबुक में छेड़छाड़ कर 20 क्लाइंट्स का 373946 रुपए क्लाइंट्स से लेकर उन्हें कंपनी के बैंक अकाउंट में जमा नहीं कराया है।

इसी प्रकार ब्रांच रिलेशनशिप अफसर के पद पर कार्यरत मानेगांव नरसिंहपुर निवासी अंकित कुमार मेहरा ने भी 13 दिसम्बर 2021 से 11 अप्रैल 2025 तक कार्यरत रहकर महिला सदस्यों का लोन माफ कराने के साथ ही उनके बीमा की राशि भी स्वयं हड़पकर 20 क्लाइंट्स के 5,74,202 रुपए कंपनी के बैंक अकाउंट में जमा नहीं कराए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Created On :   24 May 2025 1:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story