- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 60 फीट चौड़ी सड़क के साथ पार्किंग,...
Jabalpur News: 60 फीट चौड़ी सड़क के साथ पार्किंग, हॉकर्स जोन भी बने, तभी व्यवस्थित हो सकेगा बाजार

- गढ़ा सड़क चौड़ीकरण: जनता ने कहा- पुलिस क्वार्टर्स की खाली पड़ी जमीन पर बने पार्किंग व अत्याधुनिक बाजार
- गढ़ा के पारम्परिक एवं प्राचीन बाजार को व्यवस्थित किया जाना जरूरी है।
- पार्किंग और हॉकर्स जोन भी बन जाए तो हमेशा के लिए जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी।
Jabalpur News: गढ़ा बाजार रोड के चौड़ीकरण के मामले में अब एक और महत्वपूर्ण पहलू जुड़ गया है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि सड़क के चौड़ीकरण की पहल ऐतिहासिक और राहत भरी है। आनंद कुंज से पंडा की मढ़िया तक की रोड 60 फीट चौड़ी बननी चाहिए। इसके साथ ही गढ़ा के पारम्परिक एवं प्राचीन बाजार को व्यवस्थित किया जाना जरूरी है। अभी बाजार की तस्वीर बदहाल है। कहीं भी हाथ-ठेले खड़े कर लिए जाते हैं।
फुटपाथ पर दुकान सजा ली जाती है, जो क्षेत्र की एक बड़ी समस्या है। देखा जाए तो सड़क चौड़ी होने के बाद भी यह समस्या बरकरार रहेगी। जब सड़क चौड़ीकरण का इतना महत्वपूर्ण कार्य हो ही रहा है तो गढ़ा जोन ऑफिस के बाजू में खाली पड़ी लगभग एक एकड़ शासकीय जमीन पर पार्किंग और व्यवस्थित हॉकर्स जोन बनाना चाहिए। सड़क पर लगने वाली दुकानों को वहां शिफ्ट किया जाना चाहिए, इससे पूरे क्षेत्र को राहत मिलेगी।
क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि गढ़ा का बाजार काफी प्राचीन है। क्षेत्र के लोगों के अलावा दूर दराज के कई गांवों तक से लोग आज भी यहां खरीदी करने आते हैं। हॉकर्स जोन नहीं होने से सब्जी, फल और अन्य ठेले सड़क पर लगाए जा रहे हैं।
सड़क चौड़ीकरण के बाद भी यही ठेले और दुकानें सड़क पर ही लगेंगी। बाजार में आने वाले लोग सड़क पर ही अपने वाहनों की पार्किंग करेंगे। इससे रोज जाम लगेगा। सड़क के चौड़ीकरण का उद्देश्य पूरी तरह से सफल नहीं हो पाएगा। सड़क चौड़ीकरण के साथ-साथ अब गढ़ा जोन कार्यालय के बाजू में स्थित पुलिस विभाग की शासकीय जमीन पर हॉकर्स जोन और पार्किंग बनाकर इस समस्या का समाधान किया जा सकता है।
दुकानदार खुद तोड़ रहे अपने निर्माण
नगर निगम के अतिक्रमण शाखा प्रभारी मनीष तड़से ने बताया कि आनंद कुंज से पंडा की मढ़िया तक दुकानदार खुद अपने निर्माण तोड़ने में जुटे हुए हैं। हैमर और कटर मशीन के जरिए अवैध हिस्से को तोड़ा जा रहा है। नगर निगम की जेसीबी और डम्पर मलबा हटाने में जुटे हुए हैं। अब कार्रवाई को तेज करने का प्रयास किया जा रहा है।
बढ़ने लगी विकास की उम्मीदें
क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि लंबे समय बाद गढ़ा क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है, इससे लोगों में क्षेत्र विकास की उम्मीदें बढ़ने लगी हैं। लोगों का कहना है कि यहां पर पार्किंग और हॉकर्स जोन भी बन जाए तो हमेशा के लिए जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी।
Created On :   10 Jun 2025 5:13 PM IST