- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- यात्रियों के साथ ही दिव्यांगों को...
Jabalpur News: यात्रियों के साथ ही दिव्यांगों को आने जाने में न हो कोई परेशानी
- पमरे महाप्रबंधक की अध्यक्षता में हुई रेल सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक
- निर्देश मंगलवार को पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने को-आर्डिनेशन रिव्यू मीटिंग में दिए।
Jabalpur News: रेलवे में सुरक्षा और संरक्षा बहुत जरूरी है और यात्रियों की सुविधा को लेकर हमें काम करना है। सामान्य यात्रियों के साथ ही दिव्यांगजनों को कोई परेशानी स्टेशन पर आने-जाने में न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। ये निर्देश मंगलवार को पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने को-आर्डिनेशन रिव्यू मीटिंग में दिए।
जीएम ने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट, एस्केलेटर, गुड्स शेड, फुट ओवरब्रिज आदि बनाए जाएं। इसके साथ ही दिव्यांगजनों के लिए रैम्प, ब्रेल लिपि साइनेज बोर्ड व अतिरिक्त शौचालय जैसे निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूरा कराया जाए। उन्होंने रेल गाडिय़ों की पंक्चुअलिटी मॉनिटर करने, ट्रेनों की स्पीड सबंधी कार्यों तथा सेफ्टी पर जोर देने की बात भी कही।
मीटिंग के दौरान महाप्रबंधक ने रेल परियोजनाओं के अंतर्गत पश्चिम मध्य रेलवे में चल रही रेल परियोजनाओं और अन्य विकासात्मक अधोसंरचना कार्यों के निर्धारण, समाप्ति क्रियान्वयन और प्रगति के लिए पश्चिम मध्य रेल की पूंजी व्यय योजना पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक में अपर महाप्रबंधक प्रमोद कुमार खत्री एवं प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी प्रवीन खोराना, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक नीरज कुमार, प्रमुख मुख्य इंजीनियर आशुतोष, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक कुशाल सिंह, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मनीष तिवारी, प्रमुख मुख्य यांत्रिकी इंजीनियर एम. विजय कुमार, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी एसडी पाटीदार उपस्थित रहे। इनके आलावा जबलपुर, भोपाल एवं कोटा के मंडल रेल प्रबंधक भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।
Created On :   30 July 2025 2:58 PM IST