Jabalpur News: फर्जी अटेंडेंस में सस्पेंड प्राध्यापक कर रहे थे लिपिक का कार्य

फर्जी अटेंडेंस में सस्पेंड प्राध्यापक कर रहे थे लिपिक का कार्य
  • दिल्ली में बैठकर लगाई थी फर्जी अटेंडेंस, उच्च शिक्षा विभाग ने की कार्रवाई
  • इतिहास विषय के प्राध्यापक को क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक कार्यालय में अटैच क्याें किया गया

Jabalpur News: सार्थक एप पर फर्जी अटेंडेंस लगाने वाले इतिहास के सहायक प्राध्यापक राजीव शुक्ला को गतदिवस उच्च शिक्षा विभाग ने सस्पेंड कर दिया था। वे यहां क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक कार्यालय में पदस्थ थे जबकि मूल रूप से वे शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी में पदस्थ और वर्ष 2020-21 से यहीं अटैच रहे।

बताया जाता है कि सरकारी कॉलेजों में सार्थक एप के जरिए घर बैठे या किसी अन्य स्थान से फर्जी अटेंडेंस लगाने के मामले में उच्च शिक्षा विभाग ने 4 प्राध्यापकों को सस्पेंड किया था, उनमें राजीव शुक्ला का नाम भी था। जानकार बताते हैं कि राजीव शुक्ला ने सार्थक एप पर जब अटेंडेंस लगाई थी तब वे दिल्ली में थे।

अब सवाल उठता है कि इतिहास विषय के प्राध्यापक को क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक कार्यालय में अटैच क्याें किया गया क्योंकि इस कार्यालय में लिपिक का कार्य करने के लिए प्राध्यापक की क्या जरूरत पड़ गई, इसका जवाब कोई नहीं दे पा रहा।

यह भी कहा जा रहा है कि इस कार्रवाई को लेकर प्राध्यापक वर्ग में आक्रोश है और जल्द ही आंदोलन की तैयारी की जा रही है। इस मामले में क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ. पंजाब राज चंदेलकर का कहना है कि शासन ने कार्रवाई की है, इस पर किसी प्रकार की टिप्पणी नहीं की जा सकती है।

Created On :   23 July 2025 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story