- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पक्के नाले के ऊपर बना लीं दुकानें,...
Jabalpur News: पक्के नाले के ऊपर बना लीं दुकानें, कैसे होगी सफाई

- अधारताल थाने से बड़े हनुमान मंदिर के बीच नाले पर अवैध कब्जा
- शिकायतों के बाद भी जिम्मेदार विभाग के अधिकारी अतिक्रमणों को हटाने और नाले की सफाई के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हैं।
- नाले के ऊपर किए गए अतिक्रमणों को हटाकर जल्द ही नाला सफाई का काम किया जाएगा।
Jabalpur News: अधारताल थाने से बड़े हनुमान मंदिर के बीच पक्के नाले पर अवैध कब्जे और दुकानों का निर्माण कर लिया गया है। इन अवैध कब्जों की वजह से नाले की सफाई का काम नहीं हो पा रहा है। जिससे आसपास के रिहायशी इलाकों में रहने वाले नागरिकों की चिंता बढ़ती जा रही है। क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय की बाउंड्री से लगा यह नाला तकरीबन साढ़े तीन किलाेमीटर लंबा है।
नाले से आसपास के कई रिहायशी इलाकों का पानी निकलता है। करौंदा नाले में मिलने वाले इस नाले पर जगह-जगह अवैध कब्जे हो गए हैं। कई लोगों ने यहां शेड डालकर अस्थाई निर्माण तक कर लिए हैं। जिससे नाले की साफ-सफाई का काम नहीं हो पा रहा है। शिकायतों के बाद भी जिम्मेदार विभाग के अधिकारी अतिक्रमणों को हटाने और नाले की सफाई के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हैं।
अवैध कब्जों से यातायात भी प्रभावित-
क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि नाले पर हुए अवैध कब्जों से न सिर्फ नाले की सफाई का काम प्रभावित हो रहा, बल्कि अतिक्रमणों से यातायात भी प्रभावित हो रहा है। नाले पर लगने वाली दुकानों में खरीददारी करने आने वाले लोग सड़क पर वाहनों की पार्किंग करते हैं, जिससे कई बार सड़क पर जाम लग जाता है और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
नाले के ऊपर किए गए अतिक्रमणों को हटाकर जल्द ही नाला सफाई का काम किया जाएगा। अवैध कब्जे हटाने के लिए अतिक्रमण विभाग को पत्र लिखा जाएगा।
-संदीप जायसवाल, स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम जबलपुर
जलभराव के बनेंगे हालात
क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि नाले पर काबिज अतिक्रमणों की वजह से यहां हर साल जलभराव की स्थितियां बनती हैं। नगर निगम द्वारा शहर के बड़े नालों की सफाई का काम किया जा रहा है, लेकिन अवैध कब्जों की वजह से यहां नाला सफाई का काम नहीं हो पा रहा है। जिससे इस साल भी बारिश में लोगों को जलप्लावन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
नाला निर्माण में बाधक अतिक्रमणों को हटाया
नगर निगम अतिक्रमण विभाग की टीम ने संभाग क्रमांक-1 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए सड़क एवं नाला निर्माण कार्यों में बाधक अवैध कब्जों को हटाया। नगर निगम की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया।
नगर निगम अतिक्रमण विभाग के प्रभारी सागर बाेरकर ने जानकारी देते हुए बताया कि संभाग क्रमांक-एक गढ़ा के अंतर्गत गौतमगंज से मुखर्जी अस्पताल रोड तक नाला सफाई कार्य में बाधक अतिक्रमण हटाए गए। इसके साथ ही चपरिया मोहल्ला में निर्माणाधीन सड़क और नाले निर्माण के कार्य में बाधक मकानों के चिन्हित भाग को हटाने की कार्रवाई की गई।
Created On :   14 May 2025 6:33 PM IST