- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- टक्कर के बाद दो सौ मीटर घिसटती गई...
Jabalpur News: टक्कर के बाद दो सौ मीटर घिसटती गई कार

- गंभीर रूप से घायल कार सवार की मौत, सिहोरा थाना के महगवां मोड़ पर हादसा
- भागने के प्रयास में भारी वाहन चालक करीब 200 मीटर तक कार को घसीटता हुआ ले गया।
- मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को 108 एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया
Jabalpur News: सिहोरा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम महगवां मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहे एक भारी वाहन के चालक ने पहले कार को टक्कर मारी, इसके बाद उसे करीब 2 सौ मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। इससे कार चालक बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को 108 एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार ग्राम जमोड़ी कुलगवां सतना निवासी 26 वर्षीय प्रदीप कुमार शुक्ला बीती रात अपनी कार से जबलपुर आया था। वह रात में ही कार से वापस घर लौट रहा था, तभी नेशनल हाईवे महगवां मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहे एक भारी वाहन चालक ने प्रदीप की कार को टक्कर मार दी।
इस दौरान भागने के प्रयास में भारी वाहन चालक करीब 200 मीटर तक कार को घसीटता हुआ ले गया। इससे कार में सवार प्रदीप कुमार लहूलुहान हो गए और उन्हें गंभीर चोटें आईं।
गंभीर चोटें आने से तोड़ा दम
आसपास खड़े लोगों ने तत्काल पुलिस एवं 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने प्रदीप को समीपवर्ती अस्पताल पहुंचाया लेकिन गंभीर चोटें आने के कारण चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भिजवाकर मृतक के परिजनों को हादसे के संबंध में जानकारी भेज दी है।
Created On :   3 May 2025 6:35 PM IST