- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शहर में सामान्य से 85 फीसदी ज्यादा...
Jabalpur News: शहर में सामान्य से 85 फीसदी ज्यादा बरसे बादल
- 13 जुलाई तक होनी थी 292 मिलीमीटर बरसात पर हो गई 565.6 मिलीमीटर यानी सवा 22 इंच
- अब बंगाल की खाड़ी में बने एक सिस्टम की वजह से 17 से फिर तेज बारिश के आसार
Jabalpur News: शहर में मानसून जब से सक्रिय हुआ है तब से एक भी दिन ऐसा नहीं हुआ है जब हल्की ही सही लेकिन बारिश न हुई हो। बारिश का दौर पूरी तरह से थमा नहीं, हर दिन अलग-अलग समय में रुक-रुककर बारिश दर्ज हुई है। इस बार अब तक सामान्य से 85 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार सामान्य रूप में शहर में 13 जुलाई तक 292 मिलीमीटर यानी 11 इंच से कुछ ज्यादा वर्षा होनी थी।
अब तक शहर में 565.6 मिलीमीटर यानी सवा 22 इंच बरसात दर्ज हो चुकी है। बीते साल के मुकाबले यह 12 इंच ज्यादा है तो सामान्य से 85 प्रतिशत अधिक है। मौसम वैज्ञानिक देवेन्द्र तिवारी कहते हैं कि इस बार जुलाई माह का 17 से 18 इंच का औसत आंकड़ा भी अगले कुछ दिनों में पूरा हो सकता है। बंगाल की खाड़ी में अब नया सिस्टम बना है जो 17 जुलाई से पूर्वी मध्य प्रदेश के आसपास सक्रिय होगा जिसमें एक बार फिर तेज बरसात की संभावना बन रही है।
कई दिनों बाद खिली धूप
शहर में रविवार को हल्की बारिश हुई उसके बाद धूप खिली। शहर में दिन में हल्के बादल सक्रिय रहे, दोपहर तक धूप खिली और शाम को आसमान कुछ साफ भी रहा। इस दौरान अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 2 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री दर्ज किया गया, यह सामान्य से 3 डिग्री कम रहा। शहर के आसपास अभी दक्षिण-पश्चिमी हवाएं सक्रिय हैं। अगले 24 घंटों में संभाग के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है।
कम दबाव खिसक गया राजस्थान की ओर
बीते 20 से 25 दिनों से जो कम दबाव अलग-अलग तरह से बने थे वे अब उत्तरी हिस्से से राजस्थान की ओर खिसक चुके हैं। अभी उत्तर-पूर्वी मप्र के रीवा, छतरपुर जैसे जिलों में बारिश हो रही है। आगे यह सिस्टम कमजोर होंगे और पश्चिमी हिस्से में बारिश होगी।
बारिश का दौर थमने से बरगी बांध में पानी की आवक घटी
बरगी बांध में जल भराव वाले स्टेशनों में हो रही तेज बारिश का दौर अब कुछ थम गया है। बांध में इसके साथ तेज गति से पानी आने की रफ्तार भी कम हुई है। बांध में इस समय 1680 घनमीटर प्रति सेकेण्ड की रफ्तार से पानी आ रहा है तो 1342 घनमीटर प्रति सेकेण्ड की रफ्तार से नर्मदा में पानी छोड़ा जा रहा है। बांध के 5 गेट अब भी खुले हैं। पानी आने और जाने की गति को बैलेंस करते हुये कुछ गेटों को अब भी खोलकर रखा गया है। बांध का जलस्तर वर्तमान में 416.60 मीटर पर है।
Created On :   14 July 2025 7:04 PM IST