- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- फीता कटते ही मुस्कुराया शहर का सबसे...
Jabalpur News: फीता कटते ही मुस्कुराया शहर का सबसे बड़ा मार्केट

- बल्देवबाग स्थित श्री जानकी रमण प्लाजा की पहली दुकान का शुभारंभ
- 7 मंजिला अत्याधुनिक प्लाजा के हर तल पर है पार्किंग सुविधा
- जनवरी 2021 में 86 हजार वर्गफीट में निर्मित श्री जानकी रमण प्लाजा प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई थी।
Jabalpur News: ग्राहकों की चहल-पहल के बीच बल्देवबाग मेन रोड स्थित श्री जानकी रमण प्लाजा की पहली दुकान का भव्य शुभारंभ हुआ। इस 7 मंजिला अत्याधुनिक मार्केट की शॉप नंबर-1 में पूजन उपरांत संबंधित दुकान संचालक ने अपने परिजनों की मौजूदगी में लाल फीता काटा, जिसके बाद विधिवत रूप से इस व्यावसायिक भवन की शुरुआत हुई और खरीददारी करने के लिए यहां बड़ी संख्या में ग्राहक भी पहुंचने लगे। लोगों ने शहर की प्राइम लोकेशन पर मौजूद इस प्लाजा को व्यावसायिक लिहाज से सबसे अनुकूल बताया।
86 हजार वर्गफीट में बना है कॉम्प्लेक्स
बताया गया है कि जनवरी 2021 में 86 हजार वर्गफीट में निर्मित श्री जानकी रमण प्लाजा प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई थी। सभी दुकानों की बुकिंग हो गई और आज 450 स्क्वेयर फीट एरिया और 16 फीट हाइट वाली पहली दुकान के रूप में अंधेरदेव में संचालित हो रही प्रहलाद रावलानी की राजा प्लास्टिक की यहां शुरुआत हुई।
हर फ्लोर तक पहुंच सकेंगे वाहन
श्री जानकी रमण प्लाजा शहर का प्रथम ऐसा मार्केट है जिसके हर फ्लोर पर दो-पहिया और चार-पहिया वाहनों के लिए सुव्यवस्थित पार्किंग का निर्माण कराया गया है ताकि खरीददारी के लिए ग्राहक अपने वाहन सीधे ऊपरी तल तक आसानी से ले जा सकें। वाहनों को ऊपरी तल तक आसानी से ले जाने के लिए प्रत्येक फ्लोर पर 21 फीट का रैंप भी निर्मित किया गया है। वहीं बिल्डिंग के पीछे 8 हजार वर्गफीट का सर्विस एरिया और सामने की ओर 40 फीट का बेहतरीन स्पेस भी विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
ग्राहकों एवं सामग्री के लिए अलग लिफ्ट
मार्किट के सातवें फ्लोर तक लोग आसानीपूर्वक पहुंच सकें इसके लिए प्रत्येक तल पर लिफ्ट की व्यवस्था भी की गई है। इनमें से 4 लिफ्ट ग्राहकों के लिए और 2 लिफ्ट सामान आदि लाने व ले जाने के लिए मौजूद हैं।
फायर सेफ्टी व सुरक्षा का ध्यान
बताया गया है कि श्री जानकी रमण प्लाजा के चारों ओर चौड़ी सड़कें हैं। 44 हजार स्क्वेयर फीट के बेसमेंट के साथ यहां फायर सेफ्टी उपकरण व अन्य सुरक्षा पहलुओं का भी ध्यान रखा गया है। परिसर में ही भगवान श्री जानकी रमण का एक भव्य मंदिर भी निर्मित किया जा रहा है। शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कहा कि यह अत्याधुनिक प्लाजा उपभोक्ताओं को न केवल ट्रैफिक में फंसकर खरीदी करने की झंझट से निजात दिलाएगा बल्कि खरीदारी के दौरान महानगरीय एहसास भी दिलाएगा।
Created On :   22 May 2025 6:45 PM IST