- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नासिक से लग्जरी कार में आए थे शातिर...
Jabalpur News: नासिक से लग्जरी कार में आए थे शातिर चोर

- चोरों से सोने-चांदी के जेवर,मूर्तियां,नकदी बरामद,वारदात में प्रयुक्त औजार व कार जब्त
- आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि उन्होंने शहर में कितनी वारदातों को अंजाम दिया है।
Jabalpur News: महाराष्ट्र के नासिक से लग्जरी कार से शहर आकर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों काे क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गये चोरों ने यादव काॅलोनी क्षेत्र में रहने वाले पुस्तक विक्रेता आशीष मिश्रा के घर पर चोरी की वारदात की थी। पुलिस ने उनके पास से चोरी का माल व वारदात में प्रयुक्त हाेने वाले औजार भी बरामद किए हैं। वहीं आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि उन्होंने शहर में कितनी वारदातों को अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के नासिक के रहने वाले रिषीकेश मधुकर काले और रोहन संजय भाले 12 मई को गुजरात में रजिस्टर्ड कार लेकर शहर आये थे। यहां आने के बाद उन्होंने एमएच 15 एफ 3033 नंबर की रजिस्ट्रेशन नंबर की प्लेट कार में लगाई। 13 मई को वे यादव काॅलाेनी क्षेत्र में भ्रमण करते हुए नव आदर्श काॅलोनी निवासी पुस्तक विक्रेता आशीष मिश्रा के घर पहुंचे थे। मिश्रा दम्पति 10 मिनट पहले ही घर पर ताला लगाकर कहीं गये थे।
घर में ताला देखकर चोरों ने घर के गेट पर कार अड़ाई, रिषीकेश कार से उतरा और कटर से लाॅक काटकर घर मंे घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। करीब आधा घंटा में दम्पति वापस लौटे तो घर के दरवाजे पर कार खड़ी थी। उन्होंने कार हटाने को कहा तो रोहन ने रिषीकेश को फोन लगाकर सूचना दे दी। उसके बाद रिषीकेश पीछे से भागा, इस बीच रोहन ने कार हटाई और वह भी चला गया। दम्पति ने देखा की ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो 2 सौ अमेरिकन डाॅलर, चांदी की मूर्तियां व अन्य कीमती सामान व डीवीआर गायब था।
रिटायर्ड रेल अधिकारी के घर चोरी
इसी तरह शातिर चोरों ने शनिवार को चैतन्य सिटी के पास रहने वाले रेलवे के रिटायर्ड अधिकारी सुभान सिंह के घर का ताला तोड़कर करीब 16 लाख कीमत का सामान चोरी किया था। वारदात केे वक्त सुभान सिंह अपनी पत्नी के साथ त्रिपुर सुंदरी मंदिर दर्शन करने गये थे।
कार नंबर से पकड़ाए
चोरी की दोनों घटनाओं में एक ही कार का रजिस्ट्रेशन नंबर नजर आ रहा था उस आधार पर पुलिस ने मैपिंग की तो कार गढ़ा मारुति मंडपम के पास मिली। वहीं दोनों आरोपी मंडपम के कमरे में आराम फरमा रहे थे। उनके पास से चोरी के सोने-चांदी के जेवर,नगदी 2750 रुपए, चांदी की मूर्तियां एवं वारदात में प्रयुक्त औजार आदि जब्त किए हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि पकड़े जाने से बचने के लिए कार में महाराष्ट्र की नंबर प्लेट लगाई थी, वे 10 से 12 मिनट में चोरी की वारदात को अंजाम देकर चंपत हो जाते थे।
Created On :   20 May 2025 6:57 PM IST