Jabalpur News: फूड स्टॉल की गंदगी रंगे हाथों पकड़ी गई पर सजा मिली कुछ घंटों की

फूड स्टॉल की गंदगी रंगे हाथों पकड़ी गई पर सजा मिली कुछ घंटों की
  • अनियमितता: आईआरसीटीसी के लाइसेंस का उठाया जा रहा फायदा
  • अधिकारियों को ठोस कार्रवाई के अधिकार नहीं
  • मुख्य स्टेशन पर चार दिनों में पमरे के दो अधिकारियों द्वारा जांच के दौरान दो रेस्टाॅरेंट को सील करवाया गया है।

Jabalpur News: पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मुख्य स्टेशन के प्लेटफाॅर्म में खुले रेस्टाॅरेंट व स्टाॅलों में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता को लेकर अनेक बार सवाल उठ चुके हैं। इसके पीछे दो बड़े कारण हैं। स्टेशन में लंबे समय से पदस्थ अधिकारियों की सांठगांठ के चलते यह अनियमितताएं रुक नहीं रही हैं। वहीं दूसरी ओर आईआरसीटीसी का लाइसेंस होने पर अधिकारी किसी रेस्टॉरेंट को सीज तो कर सकते हैं लेकिन सिर्फ चंद घंटों के लिए..।

मुख्य स्टेशन पर चार दिनों में पमरे के दो अधिकारियों द्वारा जांच के दौरान दो रेस्टाॅरेंट को सील करवाया गया है। पहले पीसीसीएम कुशाल सिंह ने निरीक्षण के दौरान जनता खाना काउंटर में गंदगी पाए जाने पर उसे सील करवाया। इसके बाद शनिवार को चीफ कॉमर्शियल मैनेजर (सीसीएम) रश्मि बघेल ने निरीक्षण कर यहां प्लेटफाॅर्म नंबर एक स्थित फूड प्लाजा रेस्टाॅरेंट में एक ही किचन में वेज और नॉनवेज बनता पाए जाने पर उसे सील करवा दिया है। हालांकि उन्होंने इसे 48 घंटे सील करने के निर्देश दिए हैं, मगर मंडल के अधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जब तक सीसीएम खुद आदेश न दें इसे खोलने की अनुमति न दी जाए।

इस अनियमितता के पीछे बड़ा कारण यह सामने आ रहा है कि इन रेस्टाॅरेंट को (इंडियन रेलवे कैटरिंग व टूरिज्म काउंसिल) आईआरसीटीसी द्वारा लाइसेंस दिया जाता है इसके बाद इन पर जांच से लेकर कार्रवाई तक का अधिकार आईआरसीटीसी के पास है जो कभी जांच तक नहीं करते हैं इसलिए एक तरह से इन्हें खुली छूट मिली हुई है।

फैक्ट फाइल

प्लेटफाॅर्म नंबर एक से छह तक कुल वैध कैटरिंग स्टाॅल-13

इसके अलावा इन सभी प्लेटफाॅर्म में बड़े रेस्टाॅरेंट- 4

नम: रेस्टाॅरेंट में दूसरी बार कार्रवाई

स्टेशन में ही संचालित हो रहे नम: रेस्टाॅरेंट में भी इन चार दिनों के अंतराल में दो बार कार्रवाई हो चुकी है। पहली बार पीसीसीएम श्री सिंह ने एक्सट्रा चार्जिंग के मामलें में पेनाल्टी लगाने के निर्देश दिए थे, अब शनिवार को सीसीएम ने जहां अनियमितता पाई गई वहां कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

कमर्शियल की कार्रवाई बेअसर

आईआरसीटीसी द्वारा दिए गए लाइसेंस के बारे में जानकारों का कहना है कि जिन स्टाॅलों और रेस्टाॅरेंट को आईआरसीटीसी द्वारा लाइसेंस जारी किए गए हैं उन पर कार्रवाई करने का पूरा अधिकार आईआरसीटीसी का है। ऐसा नहीं है कि रेलवे का कमर्शियल विभाग इन पर कार्रवाई नहीं कर सकता है, मगर इनकी कार्रवाई बेअसर होती है।

रेल प्रशासन द्वारा इनके विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है, आगे भी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। फूड प्लाजा को फिलहाल बंद ही रखा गया है।

-शशांक गुप्ता, सीनियर डीसीएम टू

Created On :   5 May 2025 1:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story