- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हृदय चिकित्सा के क्षेत्र को मिलेंगे...
Jabalpur News: हृदय चिकित्सा के क्षेत्र को मिलेंगे नए आयाम

- मप्र कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी की दो दिवसीय वार्षिक काॅन्फ्रेंस का समापन
- समापन सत्र से पूर्व विभिन्न सेशन्स में एक्सपर्ट ने इलाज की आधुनिक पद्धतियों पर चर्चा की।
- हृदय की बनावट से जुड़ी बीमारियों पर विशेष सत्र हुआ।
Jabalpur News: मप्र कार्डियाेलॉजिकल सोसाइटी की दो दिवसीय वार्षिक काॅन्फ्रेंस MPCSICON-2025 के समापन सत्र मंे मौजूद अतिथियों ने कहा कि इस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हृदय चिकित्सा के क्षेत्र को नए आयाम मिलेंगे। देश-विदेश से आए चिकित्सकों के अनुभव और तकनीकी ज्ञान से निश्चित रूप से मरीजों को लाभ मिलेगा। समापन सत्र से पूर्व विभिन्न सेशन्स में एक्सपर्ट ने इलाज की आधुनिक पद्धतियों पर चर्चा की।
इनमें हृदय की बनावट से जुड़ी बीमारियों पर विशेष सत्र हुआ। वहीं कंप्लीट कोरोनरी इंटरवेंशन में थ्रीडी प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर जानकारी दी गई। अन्य सत्रों में डीईबी, बीआरएस, पीसीआई के भविष्य पर चर्चा की गई। लाइव सेशन्स में हृदय के जटिल ऑपरेशनों को दिखाया गया। इसके अलावा रिसर्च पेपर भी प्रस्तुत किए गए। आयोजन अध्यक्ष डॉ. सुहेल सिद्दीकी और सचिव डॉ. दिलीप तिवारी ने बताया कि यह अपने तरह की प्रदेश की पहली कॉन्फ्रेंस रही।
कॉन्फ्रेंस में डॉ. उमेश अग्रवाल, डॉ. अंकित अग्रवाल, डॉ. पुष्पराज पटेल, डॉ. अखिलेश दुबे, डॉ. एचपीएस चंदेल, डॉ. नवीन शर्मा, डॉ. केएल उमा महेश्वर, डॉ. अनिमेष गुप्ता, डॉ. विकास मिश्रा, डॉ. अमित किनारे, डॉ. आशीष तिवारी, डॉ. रघुवीर पटेल, डॉ. शिशिर सोनी, डॉ. अभिषेक गायकवाड़, डॉ. एहतेशाम अंसारी, डॉ. भाविक धीरावाणी और डॉ. हर्षा रेड्डी उपस्थित रहे। एकेडमी ऑफ कार्डियक साइंसेज जबलपुर द्वारा आयोजित कॉन्फ्रेंस में 200 प्रतिभागी शामिल हुए।
देश-विदेश से शामिल हुए विशेषज्ञ
विभिन्न सत्रों में डॉ. समीन शर्मा अमेरिका, मुंबई से डॉ. आनंद राव और डॉ. ब्रजेश कुमार कुंवर, दिल्ली से डॉ. प्रवीण चंद्रा, डॉ. अतुल माथुर, डॉ. निषीथ चंद्रा और डॉ. रजनीश कपूर, हैदराबाद से डॉ. शरथ रेड्डी, चेन्नई से डॉ. के शिव कुमार, बेंगलुरु से डॉ. डीएस चड्ढा, लखनऊ से डॉ. ऋषि सेठी, नागपुर से डॉ. जसपाल अरनेजा, डॉ. नितिन तिवारी और डॉ. प्रशांत जगताप, डॉ. सरिता राव इंदौर समेत कई वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ ने विचार रखे। आयोजन समिति द्वारा सभी का सम्मान किया गया।
Created On :   5 May 2025 5:11 PM IST