- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जहां लोग स्वस्थ होने की उम्मीद से...
Jabalpur News: जहां लोग स्वस्थ होने की उम्मीद से आते हैं, अस्पताल वह मंदिर

- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया नवनिर्मित अपोलो हॉस्पिटल में कैंसर यूनिट का उद्घाटन
- अत्याधुनिक लिनेक व पेट स्कैन मशीन की मिली सौगात
- बड़ेरिया परिवार ने संस्कारधानी को चिकित्सा के क्षेत्र में कई सौगातें दी हैं।
Jabalpur News: अस्पताल वह मंदिर है, जहां लोग स्वस्थ होने की उम्मीद से आते हैं। अपोलो हॉस्पिटल की शुरुआत महाकौशल के चिकित्सा क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि का दिन है। जबलपुर महाकौशल, विंध्य और बुंदेलखंड समेत पूरे प्रदेश का केंद्र है। ऐसे में संस्कारधानी में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह अस्पताल किसी सौगात से कम नहीं है। चिकित्सा से जुड़ी हर अति आधुनिक मशीन और सुविधाएं यहां पर उपलब्ध हैं।
यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को आरटीओ के पास नवनिर्मित अपोलो जेबीपी हॉस्पिटल की कैंसर यूनिट और महाकौशल की प्रथम अत्याधुनिक लिनेक व पेट स्कैन मशीन के उद्घाटन पर कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने की, विशिष्ट अतिथियों के रूप में सांसद आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायकगण सुशील तिवारी इंदू, अशोक रोहाणी, अभिलाष पांडे, संतोष बरकड़े, भाजपा महानगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर और ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पटेल मौजूद रहे। इससे पूर्व चेयरमैन डॉ. सौरभ बड़ेरिया, राजीव बड़ेरिया व डॉ. शोभित बड़ेरिया ने मुख्यमंत्री काे पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया।
परिसर का भ्रमण, देखीं अस्पताल में उपलब्ध सुविधाएं
सीएम कैंसर यूनिट के उद्घाटन के साथ ही अस्पताल में भगवान राधा-कृष्ण की मूर्ति प्रतिस्थापना कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं से जुड़ा प्रजेंटेशन देखा, साथ ही अस्पताल परिसर का भ्रमण भी किया। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि के लिए मैं बड़ेरिया परिवार को बधाई देता हूं। आप इस अस्पताल के माध्यम से लोगों के जीवन में कष्ट को न्यूनतम करेंगे।
बड़ेरिया परिवार ने संस्कारधानी को चिकित्सा के क्षेत्र में कई सौगातें दी हैं। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष आशा मुकेश गोंटिया, पूर्व महापौर प्रभात साहू, पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी, डॉ. जितेंद्र जामदार, कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी संपत उपाध्याय, निगमायुक्त प्रीति यादव, डॉ. सुनील मिश्रा सहित अस्पताल के चिकित्सक, स्टाफ व आमजन उपस्थित रहे।
पं. धीरेंद्र शास्त्री से की सौजन्य भेंट
उद्घाटन कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बड़ेरिया हाउस पहुंचे। यहां उन्होंने बागेश्वरधाम सरकार पं. धीरेंद्र शास्त्री महाराज से सौजन्य भेंट की। इस मौके पर बड़ेरिया परिवार के सदस्य मौजूद रहे।
जबलपुर के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित
पत्रकारों से चर्चा के दौरान सीएम डॉ. यादव ने कैबिनेट के ज्योतिर्लिंग पथ बनाने के निर्णय पर कहा कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में मध्य प्रदेश के दो ज्योतिर्लिंग सहित महाराष्ट्र में आने वाले तीन ज्योतिर्लिंगों को मिलाकर एक टूरिस्ट सर्किट बनाया जाएगा। इसके साथ ही ताप्ती नदी के जल से प्रदेश और महाराष्ट्र के किसानों को लाभ मिले, इस दिशा में भी योजना तैयार की जा रही है। जबलपुर विकास के लिए भी मैं दृढ़ संकल्पित हूं।
आशीर्वचन कार्यक्रम आज
अपोलो जेबीपी हॉस्पिटल के शुभारंभ अवसर पर आज बुधवार शाम 6 बजे बागेश्वरधाम सरकार पं. धीरेंद्र शास्त्री महाराज ग्लोबल कॉलेज परिसर मंे आशीर्वचन देंगे। इससे पूर्व वे हॉस्पिटल का लोकार्पण करेंगे।
सांदीपनि विद्यालय में बेहतर शिक्षा और संस्कार मिलेंगे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बरगी हिल्स आईटी पार्क के पास 28 करोड़ से बनने वाले सांदीपनि विद्यालय का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि सीएम राइज स्कूलों का नामकरण सांदीपनि विद्यालय हो गया है। जो भगवान के गुरु बने हों, ऐसे गुरु के नाम पर विद्यालय होना गौरवशाली बनाता है।
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में विकास के कई नवाचारों की शुरुआत हुई है। पश्चिम विधानसभा में बनने वाले सांदीपनि स्कूल से बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी। सांसद आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के बाद सीएम विधायक अजय विश्नोई के नयागांव स्थित निवास पहुंचे और रात्रि में ही वायुयान से भोपाल रवाना हुए।
Created On :   14 May 2025 6:39 PM IST