- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एस्केलेटर फिर बंद, यात्रियों को हो...
Jabalpur News: एस्केलेटर फिर बंद, यात्रियों को हो रही परेशानी

- लापरवाही: एक सप्ताह से ज्यादा का वक्त बीता, रेलवे अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
- एस्केलेटर बंद रहने से महिला और बुजुर्ग यात्रियों को प्लेटफाॅर्म तक पहुंचने में बहुत दिक्कतें हो रही हैं।
- यात्रियों द्वारा एस्केलेटर बंद होने की शिकायतें भी की गई हैं
Jabalpur News: यात्रियों की सुविधा की बात करने वाले रेलवे विभाग अपने काम के प्रति कितना संजीदा है यह स्टेशन के प्लेटफाॅर्म तक पहुंचने लगे एस्केलेटर से पता चलता है। मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर-6 की तरफ लगा एस्केलेटर पिछले कई दिनों से बंद है लेकिन रेलवे के अधिकारी इसके सुधार करने की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। एस्केलेटर बंद रहने से महिला और बुजुर्ग यात्रियों को प्लेटफाॅर्म तक पहुंचने में बहुत दिक्कतें हो रही हैं।
यात्रियों द्वारा एस्केलेटर बंद होने की शिकायतें भी की गई हैं लेकिन फिर भी न जाने क्यों एक सप्ताह से ज्यादा का वक्त बीतने के बाद भी सुधार नहीं किया जा रहा है। एस्केलेटर बंद रहने से सबसे ज्यादा परेशानी तब होती जब ट्रेन के छूटने का समय होता या फिर कोई ट्रेन आती है।
इस दौरान अचानक से स्टेशन में भीड़ बढ़ती है और यात्रियों को भी जल्दी रहती है लेकिन एस्केलेटर बंद रहने से यात्री रेलवे अधिकारियों को कोसने के अलावा कुछ नहीं कर पाते हैं। वहीं इस मामले में रेलवे अधिकारियों का कहना है कि प्लेटफाॅर्म नंबर-6 की तरफ लगे एस्केलेटर का पट्टा खराब हो गया जिससे वह बंद है। पट्टा बाहर से आता है जिसके आने में समय लग रहा है, यही कारण है कि एस्केलेटर ठीक नहीं हो पा रहा है जल्द ही चालू हो जाएगा।
घटना के बाद भी नहीं चेते
स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर-6 की तरफ लगे एस्केलेटर में पिछले दिनों एक 5 वर्षीय बच्चे का पैर फंस गया था। इस दौरान रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में बच्चे को उपचार के लिए पहुंचाया गया जिससे उसका उपचार हो सका। इसके बाद भी एस्केलेटर के सुधार की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है न ही सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम किए जा रहे हैं।
Created On :   16 July 2025 6:33 PM IST