- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मास्टर प्लान में तो 60 फीट की सड़क,...
Jabalpur News: मास्टर प्लान में तो 60 फीट की सड़क, 30 फीट पर अवैध कब्जे

- गढ़ा मुख्य मार्ग के हालात, दिन में कई बार लगता है जाम
- सड़क को मास्टर प्लान के अनुसार 60 फीट चौड़ा करने की मांग क्षेत्रीय नागरिक कर रहे हैं।
- नगर निगम अतिक्रमण विभाग का अमला यहां कभी झांकने तक नहीं आता।
Jabalpur News: उपनगरीय क्षेत्र गढ़ा की मेन रोड पर यातायात अराजक हो चला है। सड़क तक लगने वाली दुकानों और अवैध कब्जाें की वजह से मास्टर प्लान में दर्शाई गई 60 फीट चौड़ी सड़क अब मात्र 30 फीट की रह गई है। सड़क पर दोनों तरफ काबिज अतिक्रमणों के कारण यहां से गुजरने वाले वाहनों के लिए पर्याप्त जगह नहीं बचती है। जिससे यहां दिन में कई बार जाम के हालात पैदा हो रहे हैं।
सड़क पर लगने वाले ठेलों और टपरों पर खरीददारी करने आने वाले ग्राहकों के वाहनों के कारण सड़क पर इतनी जगह भी नहीं होती कि कोई चार-पहिया वाहन यहां से आसानी से निकल सके। क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि अतिक्रमणों की वजह से यहां आए दिन सड़क हादसे भी हो रहे हैं।
नागरिकों का कहना है कि दुकानदार सहयोग करने को तैयार नहीं हैं। नगर निगम अतिक्रमण विभाग का अमला यहां कभी झांकने तक नहीं आता। ऐसे में यहां अवैध कब्जों की भरमार है। कई सालों से गढ़ा की जनता इस समस्या का सामना कर रही है। लेकिन न ताे जिम्मेदाराें को इसकी कोई परवाह है और न ही जनप्रतिनिधियों को इसकी कोई सुध। जिससे नागरिकों में आक्रोश पनप रहा है।
अवैध कब्जे हटाने की हो रही मांग
सड़क को मास्टर प्लान के अनुसार 60 फीट चौड़ा करने की मांग क्षेत्रीय नागरिक कर रहे हैं। इसके लिए क्षेत्रीय नागरिकों के द्वारा हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सड़क को अस्थाई कब्जों और अतिक्रमणों से मुक्त करने के लिए स्थाई हल निकालना चाहिए। मेन रोड पर ठेले-टपरे लगाकर व्यापार करने वालों पर कार्रवाई के साथ ही सामग्री को जब्त करना चाहिए। यातायात विभाग और नगर निगम की टीम को इसके लिए संयुक्त अभियान चलाना चाहिए।
हालात जस के तस
क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि बीते कई सालों से गढ़ा मेन रोड के हालात जस के तस बने हुए हैं। क्षेत्र का तेजी से विस्तार हुआ है। आबादी बढ़ने के साथ ही वाहनों की संख्या भी बढ़ गई है। अवैध कब्जों और वाहनों की पार्किंग होने से सड़क संकरी हो गई है। शाम के समय बाजार में भीड़ उमड़ती है। जिससे लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है। लेकिन इस समस्या का समाधान करने कोई पहल नहीं की जा रही है।
Created On :   21 May 2025 7:00 PM IST