Jabalpur News: विशाल मेगा मार्ट राइट टाउन में आखिर नहीं सुधरे हालात नोटिस जारी

विशाल मेगा मार्ट राइट टाउन में आखिर नहीं सुधरे हालात नोटिस जारी
  • दूसरे दिन भी जांच करने पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम, व्यवस्थाएं सुधारने 7 दिन का दिया समय
  • सगड़ा में आनन-फानन में बनाईं व्यवस्थाएं
  • राइट टाउन स्थित स्टोर के बेसमेंट में पार्किंग की जगह पर दूसरे दिन भी कबाड़ भरा हुआ है।

Jabalpur News: दिल्ली के करोल बाग में शुक्रवार को विशाल मेगा मार्ट के स्टोर में आग लगने से दो लोगों की मौत के बाद भी जबलपुर के स्टोर्स के हालात नहीं सुधरे हैं। शनिवार को भास्कर टीम ने जबलपुर में संचालित विशाल मेगा मार्ट के दो स्टोर्स का जायजा लिया था। यहां पर दिल्ली से भी बदतर हालात मिले। रविवार को समाचार प्रकाशित होने के बाद भी राइट टाउन चंचलबाई कॉलेज स्थित स्टोर में अग्नि सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए, वहीं तिलवारा रोड सगड़ा स्थित स्टोर में आनन-फानन में अग्नि सुरक्षा की व्यवस्थाएं कर ली गईं। फायर ब्रिगेड ने राइट टाउन स्थित स्टोर को नोटिस जारी कर 7 दिन के भीतर अग्नि सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।

रविवार सुबह 11 बजे फायर ब्रिगेड की टीम राइट टाउन स्थित विशाल मेगा मार्ट के स्टोर की जांच करने पहुंची। जांच में पाया की सीढ़ियों की दीवार पर बास्केट लगाकर सामान रखा गया है, इससे लोगों को चढ़ने-उतरने में परेशानी हो रही है। स्टोर में क्षमता से अधिक सामान रखा गया था। इससे आने-जाने के रास्ते बाधित हो रहे थे। यहां स्थित तीन मंजिला स्टोर में वेंटिलेशन भी नहीं बनाया गया है। इससे स्टोर में धुआं भरने से लोगों का दम घुट सकता है।

बेसमेंट में पार्किंग की जगह भरा कबाड़ नहीं हटाया

राइट टाउन स्थित स्टोर के बेसमेंट में पार्किंग की जगह पर दूसरे दिन भी कबाड़ भरा हुआ है। यहां पर बड़े पैमाने पर गत्ते के खाली कार्टन, ज्वलनशील पन्नियां, लकड़ी का सामान भरा हुआ था। यह सामग्री अग्नि हादसे में खतरनाक हो सकती है।

फायर सिस्टम बंद, वाॅटर स्टोरेज क्षमता भी कम

टीम में शामिल सहायक अग्निशमन अधिकारी नीलेश पाटीदार, फायरमैन राजेश जैन और निखिल चौबे ने जांच में पाया कि राइट टाउन स्थित स्टोर में फायर सिस्टम चालू नहीं है। यहां पर फायर उपकरण भी बंद मिले। स्टोर की वाॅटर स्टोरेज क्षमता भी कम पाई गई। स्टोर के आने-जाने के रास्ते में बड़े पैमाने में सामान रखा पाया गया।

सगड़ा के स्टोर में किए गए तत्काल इंतजाम

शनिवार को भास्कर टीम के निरीक्षण के दौरान सगड़ा स्थित स्टोर में इमरजेंसी गेट के सामने रैक रखा पाया गया था। रविवार को दोपहर एक बजे जब फायर ब्रिगेड की टीम जांच के लिए पहुंची तो आनन-फानन में रैक को हटाकर इमरजेंसी गेट को खोल दिया गया। यहां पर फायर सिस्टम भी दुरुस्त पाया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने निर्देश दिया है कि फायर सिस्टम की समय-समय पर जांच की जाए। इसके साथ ही अग्नि सुरक्षा के सभी नियमों का पालन किया जाए। इमरजेंसी गेट के सामने किसी भी प्रकार का सामान नहीं रखा जाए।

शहर के सभी शॉपिंग मॉल और स्टोर्स की जांच होना चाहिए

नागरिकों का कहना है कि शहर के शॉपिंग मॉल और स्टोर्स में अग्नि सुरक्षा की अनदेखी की जा रही है। इससे दिल्ली के करोल बाग जैसा अग्नि हादसा हो सकता है। फायर ब्रिगेड की टीम को सभी शॉपिंग मॉल और स्टोर्स की नियमित रूप से जांच करना चाहिए, ताकि अग्नि हादसा होने पर लोगों के बचने के लिए पुख्ता इंतजाम हो सके।

रविवार को फायर ब्रिगेड की टीम ने राइट टाउन और सगड़ा में विशाल मेगा मार्ट के स्टोर्स की जांच की। जांच में सगड़ा के स्टोर में अग्नि सुरक्षा के इंतजाम ठीक पाए गए, वहीं राइट टाउन स्थित स्टोर में कई गंभीर खामियां मिली हैं। स्टोर संचालक को नोटिस जारी कर 7 दिन में अग्नि सुरक्षा मानक के अनुरूप व्यवस्थाएं करने के लिए कहा गया है।

-राजेन्द्र पटेल, सहायक अग्निशमन अधिकारी

Created On :   7 July 2025 2:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story