Jabalpur News: ये कैसा रिस्टोरेशन...एक साल में ही धंसक गई सड़क

ये कैसा रिस्टोरेशन...एक साल में ही धंसक गई सड़क
  • पॉश कहलाने वाले साउथ सिविल लाइन्स क्षेत्र में समस्या, लोग त्रस्त, अफसर अपने में मस्त
  • क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि सड़क सुधार की ओर नगर निगम कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
  • ऊंची-नीची सड़क से राहगीरों और स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Jabalpur News: सीवर लाइन बिछाने के बाद नगर निगम सड़क के रिस्टोरेशन का काम किस तरह करा रहा है इसकी बानगी साउथ सिविल लाइन्स के पॉश इलाके में देखी जा सकती है। यहां एनएचएआई ऑफिस के ठीक सामने सीवर लाइन बिछाने के बाद बनाई गई सड़क एक साल के भीतर ही कई जगह से धंसक गई है।

सड़क पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। कुछ स्थानों पर सड़क की गिट्टियां उखड़ कर बाहर आ गई हैं। जिससे लोगों को चलने में परेशानी हो रही है, वहीं हादसों का खतरा भी बढ़ गया है। नागरिकों का कहना है कि सड़कों को जल्द सुधारा जाना चाहिए।

सीवर लाइन के काम की गुणवत्ता पर सवाल

क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि सड़क पर कई गड्ढे इतने बड़े हैं कि लोगों के वाहन उसमें फंस जाते हैं। गिट्टियों के कारण वाहन पंक्चर हो रहे हैं। जिससे राहगीर और स्थानीय नागरिक परेशान हैं। नागरिकों ने बताया कि एक साल पहले यहां सीवर लाइन बिछाई गई थी। इसके बाद सड़क का रिस्टोरेशन कराया गया था।

सड़क रिस्टोरेशन के समय गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया और लापरवाही पूर्वक कराए गए काम व घटिया निर्माण की वजह से एक साल में ही सड़क धंसक गई। सड़क की दुर्दशा की शिकायत कई बार नगर निगम में की जा चुकी है। इसके बाद भी सड़क सुधार की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।

जल्द हो समस्या का समाधान

क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि सड़क सुधार की ओर नगर निगम कोई ध्यान नहीं दे रहा है। मेंटेनेंस न होने के चलते सड़क धंसक गई है। ऊंची-नीची सड़क से राहगीरों और स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने सड़क सुधार कराने की मांग की है।

दिन भर होती है वाहनों की आवाजाही

स्थानीय निवासियों ने बताया कि साउथ सिविल लाइन्स की यह सड़क सदर से आईजी ऑफिस होते हुए साईं बाबा मंदिर चौक को जोड़ती है। सड़क पर कई शासकीय कार्यालय हैं। यहां आसपास कॉलोनियां भी हैं। दिन भर सड़क से लोगों की आवाजाही होती है। स्कूल, कॉलेज के छात्रों के साथ ही आसपास रहने वाले लोग भी आवागमन के लिए सड़क का उपयोग करते हैं। सड़क धंसकने से बारिश में लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं।

बारिश के कारण सड़क में खराबी आई है। मौसम खुलने के बाद जल्द ही सड़क के रिस्टोरेशन का कार्य कराया जाएगा।

- कमलेश श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री, नगर निगम

Created On :   23 July 2025 1:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story