सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मृत हुए पांच लोगों के परिजनों को 10-10 लाख

सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मृत हुए पांच लोगों के परिजनों को 10-10 लाख
मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजन को मदद राशि देने के निर्देश दिए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। परभणी के सोनपेठ शहर के पास भाऊचा तांडा स्थित एक घर के सेप्टिक टैंक में सफाई के दौरान मृत हुए पांच लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे। शुक्रवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने परिजनों को मदद राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। राज्य के सामाजिक न्याय विभाग की योजना के तहत मृतकों के परिजनों को प्रत्येक 10 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हादसे में जख्मियों के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। गुरुवार को रात 9 बजे सोनपेठ तहसील के भाऊचा तांडा इलाके के एक खेत की बस्ती में बने एक घर के सेप्टिक टैंक में सफाई करते हुए पांच लोगों की दम घुटने के कारण मौत हो गई थी। जबकि एक मजदूर को गंभीर अवस्था में बीड़ के अंबजोगाई स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री ने आवश्यक मदद उपलब्ध कराने के निर्देश प्रशासन को दिए हैं।

Created On :   12 May 2023 10:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story